ETV Bharat / state

गया में गर्मी और लू से मरने वालों की संख्या तीन से बढ़कर हुई 7, DM ने बुलाई बैठक - Heat Wave In Gaya - HEAT WAVE IN GAYA

HEAT STOKE IN GAYA: गया में गर्मी कहर जारी है. इसकी चपेट में आने से मरने वालों का संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं 30 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रशासन ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. पढ़ें पूरी खबर.

heat wave in Gaya
गया में हीट वेव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 9:43 AM IST

गया: बिहार के गया में भीषण गर्मी और हीट वेव की चपेट में आने से होने वाले मौतों की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई. वहीं दो को भर्ती कराने को मगध मेडिकल के हीट स्ट्रोक वार्ड में लाया गया, लेकिन ब्राॅड डेड पाए गए. इस तरह गया में फिलहाल हिट वेब के कारण सात की मौत हुई है. डीएम ने 5 मरीज के कोमोरबिड डेथ होने की पुष्टि की है.

भर्ती कई मरीजों की स्थिति गंंभीर: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती कई मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार फिलहाल 37 से अधिक मरीज हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती है. वहीं मेडिकल सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार हिट वेब से पांच मौत हीट स्ट्रोक वार्ड में हुई है. दो लाए गए मरीज ब्रॉड डेड पाए गए. फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल का हीट स्ट्रोक वार्ड को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

54 साल का टूटा रिकॉर्ड: वर्ष 2024 में 54 साल के गर्मी का रिकॉर्ड टूटा है. वर्ष 1970 में 47.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान हुआ था. किंतु इस वर्ष 47.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंचा है. फिलहाल लू और हीट वेव से लोगों को राहत नहीं मिल रहा. गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, हिट वेब का कहर जारी है. तबीयत खराब होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचे और इलाज कराएं, पूरी व्यवस्था रखी गई है. हीट स्ट्रोक वार्ड का निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कई तरह के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की बात कही है.

जिला पदाधिकारी के हवाले से जारी आंकड़ा: वहीं गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के हवाले से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती, हीट स्ट्रोक वार्ड के मरीजों के संबंध में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि पिछले दो दिनों के भीतर हीट स्ट्रोक वार्ड में 54 मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें 12 को डिस्चार्ज किया गया है. 37 का फिलहाल में इलाज चल रहा है. वहीं पांच मरीजों की कोमोरबिड डेथ हुई है. गया डीएम ने लोगों से लू और हीट वेव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.

वीडियो जरिए की अपील: वहीं जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराज एसएम ने वीडियो जारी कर अपील की है. डीएम ने लोगों से कहा है कि पिछले दो दिनों से लू और हीट वेव चल रहा है. अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ऐसे में हर किसी को एहतियात बरतनी चाहिए और पूरी सावधानी लेनी चाहिए. जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे जब भी बाहर निकले, तो सिर पर गमछा या तौलिए अवश्य रखें. वहीं पानी का उपयोग करते रहे.

"प्रतिदिन मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड का निरीक्षण हो. इसके अलावा प्रतिदिन संध्या को हीट स्ट्रोक वार्ड से संबंधित बुलेटिन मगध मेडिकल अधीक्षक द्वारा जारी की जाए, ताकि जनता को स्पष्ट जानकारी मिल सके."-डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम, गया

पढ़ें-गया के ANNMCH में हीट वेव के तीन मरीजों की मौत, 30 का चल रहा इलाज - Heat Wave In Gaya

गया: बिहार के गया में भीषण गर्मी और हीट वेव की चपेट में आने से होने वाले मौतों की संख्या बढ़ने लगी है. शुक्रवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई. वहीं दो को भर्ती कराने को मगध मेडिकल के हीट स्ट्रोक वार्ड में लाया गया, लेकिन ब्राॅड डेड पाए गए. इस तरह गया में फिलहाल हिट वेब के कारण सात की मौत हुई है. डीएम ने 5 मरीज के कोमोरबिड डेथ होने की पुष्टि की है.

भर्ती कई मरीजों की स्थिति गंंभीर: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती कई मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार फिलहाल 37 से अधिक मरीज हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती है. वहीं मेडिकल सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार हिट वेब से पांच मौत हीट स्ट्रोक वार्ड में हुई है. दो लाए गए मरीज ब्रॉड डेड पाए गए. फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल का हीट स्ट्रोक वार्ड को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

54 साल का टूटा रिकॉर्ड: वर्ष 2024 में 54 साल के गर्मी का रिकॉर्ड टूटा है. वर्ष 1970 में 47.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान हुआ था. किंतु इस वर्ष 47.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंचा है. फिलहाल लू और हीट वेव से लोगों को राहत नहीं मिल रहा. गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, हिट वेब का कहर जारी है. तबीयत खराब होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचे और इलाज कराएं, पूरी व्यवस्था रखी गई है. हीट स्ट्रोक वार्ड का निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने कई तरह के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक से चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की बात कही है.

जिला पदाधिकारी के हवाले से जारी आंकड़ा: वहीं गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के हवाले से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती, हीट स्ट्रोक वार्ड के मरीजों के संबंध में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि पिछले दो दिनों के भीतर हीट स्ट्रोक वार्ड में 54 मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें 12 को डिस्चार्ज किया गया है. 37 का फिलहाल में इलाज चल रहा है. वहीं पांच मरीजों की कोमोरबिड डेथ हुई है. गया डीएम ने लोगों से लू और हीट वेव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.

वीडियो जरिए की अपील: वहीं जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराज एसएम ने वीडियो जारी कर अपील की है. डीएम ने लोगों से कहा है कि पिछले दो दिनों से लू और हीट वेव चल रहा है. अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ऐसे में हर किसी को एहतियात बरतनी चाहिए और पूरी सावधानी लेनी चाहिए. जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे जब भी बाहर निकले, तो सिर पर गमछा या तौलिए अवश्य रखें. वहीं पानी का उपयोग करते रहे.

"प्रतिदिन मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड का निरीक्षण हो. इसके अलावा प्रतिदिन संध्या को हीट स्ट्रोक वार्ड से संबंधित बुलेटिन मगध मेडिकल अधीक्षक द्वारा जारी की जाए, ताकि जनता को स्पष्ट जानकारी मिल सके."-डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम, गया

पढ़ें-गया के ANNMCH में हीट वेव के तीन मरीजों की मौत, 30 का चल रहा इलाज - Heat Wave In Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.