ETV Bharat / state

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती में हुई मौतों पर बीजेपी आक्रामक, हेमंत सरकार पर उठाए गंभीर सवाल - Excise constable recruitment - EXCISE CONSTABLE RECRUITMENT

Excise constable recruitment. झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान होने वाले मौत पर बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता अमर बाउरी और हिमंता बिस्वा सरमा सहित अन्य नेता भी इस मामले को लेकर हेमंत सोरेन पर आक्रामक हैं.

EXCISE CONSTABLE RECRUITMENT
डिजाइ इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 5:24 PM IST

रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा 22 अगस्त से झारखंड के 7 केंद्रों पर चल पर रही है. इसके लिए अभ्यर्थी फिटनेस टेस्ट के तहत दौड़ प्रतियोगिता में अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है इसकी पुष्टि डीजीपी ने की है. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पारंपरिक नृत्य के दौरान कलाकारों के संग थिरकने पर बीजेपी ने तीखा हमला किया है.

EXCISE CONSTABLE RECRUITMENT
अमर बाउरी का एक्स पोस्ट (ईटीवी भारत)

तीन सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां पर झारखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिली. उद्घाटन कार्यक्रम में मांदर और नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक गीतों के साथ कलाकारों ने नृत्य किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी कलाकारों का साथ दिया और उनके साथ मंच पर थिरके. इस मामले में बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी नेताओं ने एक तरफ अभ्यर्थियों की मौत और दूसरी तरफ सीएम के कार्यक्रम को जोड़ा है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल पूछे.


1. इतनी जल्दबाजी किस बात की थी कि 10 किलोमीटर दौड़ के लिए सिर्फ 15 दिन का वक्त दिया गया.
2. भर्ती के लिए उमस भरे गर्म मौसम का चुनाव क्यों किया गया?
3. अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं को नशेड़ी क्यों कह रही सरकार?
4. उन परिजनों को कौन संभालेगा जिन्होंने अपने चिराग को खो दिया?

बता दें कि झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. होमकर ने कहा कि वे भीषण गर्मी से बचने के लिए सुबह के समय जितनी जल्दी हो सके परीक्षा पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. अमोल वी होमकर ने बताया कि सभी सात केंद्रों पर दवाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

30 अगस्त तक कुल 1 लाख 27 हजार 772 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से कुल 78 हजार 023 सफल हुए हैं. भर्ती अभियान 4 सितंबर तक चलना था लेकिन अभ्यर्थियों की खराब होती तबीयत और मौत के कारण फिलहाल इसे रोक दिया गया है. अभ्यर्थियों की सबसे ज्यादा मौत पलामू केंद्र पर हुई थी. यहां करीब 5 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि की गई थी. यहां के डॉक्टर ने कहा था कि कुछ उम्मीदवारों में आक्रामकता के लक्षण दिखे हैं जो स्टेरॉयड के सेवन के लक्षण हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा 22 अगस्त से झारखंड के 7 केंद्रों पर चल पर रही है. इसके लिए अभ्यर्थी फिटनेस टेस्ट के तहत दौड़ प्रतियोगिता में अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है इसकी पुष्टि डीजीपी ने की है. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पारंपरिक नृत्य के दौरान कलाकारों के संग थिरकने पर बीजेपी ने तीखा हमला किया है.

EXCISE CONSTABLE RECRUITMENT
अमर बाउरी का एक्स पोस्ट (ईटीवी भारत)

तीन सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां पर झारखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिली. उद्घाटन कार्यक्रम में मांदर और नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक गीतों के साथ कलाकारों ने नृत्य किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी कलाकारों का साथ दिया और उनके साथ मंच पर थिरके. इस मामले में बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी नेताओं ने एक तरफ अभ्यर्थियों की मौत और दूसरी तरफ सीएम के कार्यक्रम को जोड़ा है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल पूछे.


1. इतनी जल्दबाजी किस बात की थी कि 10 किलोमीटर दौड़ के लिए सिर्फ 15 दिन का वक्त दिया गया.
2. भर्ती के लिए उमस भरे गर्म मौसम का चुनाव क्यों किया गया?
3. अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं को नशेड़ी क्यों कह रही सरकार?
4. उन परिजनों को कौन संभालेगा जिन्होंने अपने चिराग को खो दिया?

बता दें कि झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. होमकर ने कहा कि वे भीषण गर्मी से बचने के लिए सुबह के समय जितनी जल्दी हो सके परीक्षा पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. अमोल वी होमकर ने बताया कि सभी सात केंद्रों पर दवाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

30 अगस्त तक कुल 1 लाख 27 हजार 772 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से कुल 78 हजार 023 सफल हुए हैं. भर्ती अभियान 4 सितंबर तक चलना था लेकिन अभ्यर्थियों की खराब होती तबीयत और मौत के कारण फिलहाल इसे रोक दिया गया है. अभ्यर्थियों की सबसे ज्यादा मौत पलामू केंद्र पर हुई थी. यहां करीब 5 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि की गई थी. यहां के डॉक्टर ने कहा था कि कुछ उम्मीदवारों में आक्रामकता के लक्षण दिखे हैं जो स्टेरॉयड के सेवन के लक्षण हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Last Updated : Sep 4, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.