रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा 22 अगस्त से झारखंड के 7 केंद्रों पर चल पर रही है. इसके लिए अभ्यर्थी फिटनेस टेस्ट के तहत दौड़ प्रतियोगिता में अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है इसकी पुष्टि डीजीपी ने की है. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पारंपरिक नृत्य के दौरान कलाकारों के संग थिरकने पर बीजेपी ने तीखा हमला किया है.
तीन सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान वहां पर झारखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिली. उद्घाटन कार्यक्रम में मांदर और नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक गीतों के साथ कलाकारों ने नृत्य किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी कलाकारों का साथ दिया और उनके साथ मंच पर थिरके. इस मामले में बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी नेताओं ने एक तरफ अभ्यर्थियों की मौत और दूसरी तरफ सीएम के कार्यक्रम को जोड़ा है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सरकार पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल पूछे.
नौकरी नहीं मौत बांट रही हेमंत सरकार! pic.twitter.com/OrBlBB77Yx
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 4, 2024
1. इतनी जल्दबाजी किस बात की थी कि 10 किलोमीटर दौड़ के लिए सिर्फ 15 दिन का वक्त दिया गया.
2. भर्ती के लिए उमस भरे गर्म मौसम का चुनाव क्यों किया गया?
3. अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं को नशेड़ी क्यों कह रही सरकार?
4. उन परिजनों को कौन संभालेगा जिन्होंने अपने चिराग को खो दिया?
बता दें कि झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. होमकर ने कहा कि वे भीषण गर्मी से बचने के लिए सुबह के समय जितनी जल्दी हो सके परीक्षा पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. अमोल वी होमकर ने बताया कि सभी सात केंद्रों पर दवाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
हेमंत सरकार ने युवाओं को गरमी में दौड़ने के लिए मजबूर किया । मेडिकल सेटअप और हेल्थ चेकअप के बिना युवाओं को क्यों दौड़ाया गया ?
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 3, 2024
भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर मानवाधिकार आयोग को इस मामले की जांच कराने की अर्जी भी देगी ।
- विधानसभा चुनाव सह प्रभारी श्री @himantabiswa जी pic.twitter.com/SSNe207Hqg