कानपुर : काकादेव थाना क्षेत्र के सबसे शांत मोहल्ले पांडु नगर में दो वृद्ध बहनों की अचानक मौत ने पुलिस को भी चौंका दिया. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम मौके पर पहुंचे, तो उन्हें दोनों बहनों के शव एक ही कमरे में मिले. प्रथमदृष्ट्या मौत की वजह भीषण गर्मी बताई गई. डीसीपी ने तत्काल फोरेंसिक टीम को काल किया और अपने स्तर से भी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि काकादेव थाना क्षेत्र के पांडुनगर मोहल्ले में दो वृद्ध सगी बहनों की एक साथ मौत का संदेहास्पद लगना स्वावभाविक है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों बहनें प्रेमा चंदेल (77 वर्ष) व सुमन चंदेल (74 वर्ष) घर के सबसे ऊपरी हिस्से में रहती थीं. शव परिजनों को उनके कमरे में ही मिले थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी. दोनों ही महिलाओं के शव अगल-बगल पड़े थे. उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. परिजन भी पूरी तरह से हैरान थे.
डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि दोनों ही महिलाओं को देखने से लग रहा था कि वह शरीर से बहुत कमजोर हैं. शायद गर्मी और अन्य किसी कारण से उनकी मौत हो गई. हालांकि फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल साक्ष्य जुटाए हैं. घर में सीसीटीवी लगे हुए हैं. कैमरों में उनकी गतिविधियों के आंकलन के बाद कुछ संदेहजनक नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.
यह भी पढ़ें : मां के साथ मंदिर से लौट रहीं दो सगी बहनों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, दोनों की मौत
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ट्रक की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत, भाई और दो बच्चे घायल