लखनऊ:. लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में हर दिन 6 लोगों की मौत पुलिस हिरासत में हो रही है. इस मामले में उत्तर प्रदेश नम्बर वन पर है. वर्ष 2021-22 में अकेले उत्तर प्रदेश में 501 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुई है, जो कि प्रदेश में व्याप्त अराजकता का प्रतीक है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा है.
अजय राय ने कहा कि ऐसे ही जनपद जालौन में विगत दिनों राजकुमार नामक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चित्रकूट में भी अंशू कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले जाया गया, बाद में जिसका शव पनहाई रेलवे स्टेशन की पटरी पर मिला. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से मिला. प्रतिनिधिमंडल में संगठन महासचिव अनिल यादव एवं सदस्य एआईसीसी ललन कुमार भी मौजूद रहे.
अजय राय ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर प्रदेश में पुलिस हिरासत में हो रही मौतों के साथ-साथ लूट-हत्या, महिला उत्पीड़न, पश्चिमी यूपी के जिले अलीगढ़ और शामली में मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर उनका ध्यान आर्कषित कराने हेतु ज्ञापन सौंपा एवं तत्काल प्रभाव से प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम किए जाने तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर त्वरित कठोर कार्रवाई के लिए अनुरोध किया.
पत्रकार श्रीप्रकाश विश्वकर्मा कांग्रेस में शामिल : लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सफलता के बाद यूपी कांग्रेस में लोगों को विश्वास बढ़ रहा है. यूपी अध्यक्ष अजय राय नेतृत्व में कांग्रेस ने 6 लोकसभा सीटें जीत कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके चलते विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों की हस्तियों का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है. सोमवार को लखनऊ के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीप्रकाश विश्वकर्मा ने अजय राय की मौजदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
श्रीप्रकाश विश्वकर्मा लखनऊ में कई प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार सेवाएं दे चुके हैं. साथ ही कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं. श्रीप्रकाश विश्वकर्मा ने पिछड़ों, दलितों, वंचितों के हक के लिए संघर्ष करने के साथ ही कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें : हवालात में मौतों पर यूपी सरकार सख्त, निगरानी के लिए हर जिले में बनेगी कमेटी