मकराना. मकराना शहर में सोमवार देर रात तीन युवकों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को चोटें आई है.
थानाधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि इमाम चौक गौड़ाबास से विश्वकर्मा मंदिर जाने वाले रास्ते पर सोमवार मध्य रात्रि तीन लड़कों पर सरियों और पत्थरों से हमला कर दिया गया. पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार इमाम चौक के अहमद राजा पुत्र मुख्तार अहमद गैसावत अपने दो दोस्तों साजिद पुत्र जहीर अहमद व मोहम्मद आसिफ पुत्र जमील अहमद के साथ किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में गोपाल सोनी नाम के व्यक्ति सहित 5-7 अन्य लोगों ने तीनों लड़कों पर लोहे के सरिया व पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. इससे एजाज अहमद के नाक के ऊपर गहरा कट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उसके दोस्त साजिद पुत्र जहीर अहमद व मोहम्मद आसिफ पुत्र जमील अहमद को भी गंभीर चोटें आई है.
इस दौरान एक युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे युवक के दांत टूट गए है. राहगीरों ने उन्हें घायल अवस्था में सोमवार रात एक बजे मकराना के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस ने अस्पताल जाकर युवकों के बयान लिए. पुलिस को एजाज के पिता अहमद राजा ने लिखित में रिपोर्ट भी सौंपी हैं. थानाधिकारी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.