ETV Bharat / state

भरतपुर में नाले से बरामद हुआ शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY RECOVERED

भरतपुर के सूरजपोल चौराहे पर नाले से शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV BHARAT Bharatpur
भरतपुर में नाले से बरामद हुआ शव (ETV BHARAT Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 12:59 PM IST

भरतपुर : शहर के सूरजपोल चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ पाया गया. स्थानीय निवासियों ने नाले में शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

अभी नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त : मथुरा गेट थाना के एएसआई दुर्ग सिंह ने बताया कि सूरजपोल के पास नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें - दूदू में संदिग्ध अवस्था में बाथरूम से बरामद हुआ युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस : पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह मामला हादसे का है, आत्महत्या का, या फिर हत्या का. घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि आखिर यह शव वहां कैसे पहुंचा. वहीं, कुछ लोगों ने इलाके में सुरक्षा और नालों की सफाई पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी मिले, या घटना से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि देखी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

भरतपुर : शहर के सूरजपोल चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ पाया गया. स्थानीय निवासियों ने नाले में शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

अभी नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त : मथुरा गेट थाना के एएसआई दुर्ग सिंह ने बताया कि सूरजपोल के पास नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें - दूदू में संदिग्ध अवस्था में बाथरूम से बरामद हुआ युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस : पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह मामला हादसे का है, आत्महत्या का, या फिर हत्या का. घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि आखिर यह शव वहां कैसे पहुंचा. वहीं, कुछ लोगों ने इलाके में सुरक्षा और नालों की सफाई पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी मिले, या घटना से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि देखी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.