ETV Bharat / state

बहन को परीक्षा दिलाने घर से निकला था भाई, 2 दिन बाद मिला शव

Body Of Youth Recovered In Bettiah: बेतिया में एक युवक का शव बरामद हुआ है, जो दो दिन पहले ही लापता हुआ था. बहन को परीक्षा दिलाने के बाद वो घर नहीं लौटा. जिसके बाद से ही उसकी तालाश जारी थी..

बेतिया में युवक का शव बरामद
बेतिया में युवक का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 12:16 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले गायब हुए एक युवक का शव मिला है. युवक की हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. मृतक के पिता ने दो दिन पहले 5 फरवरी को थाने में अपने बेटे के अगवा होने का आवेदन दिया था.

20 वर्षीय युवक का शव बरामदः घटना मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां कल देर शाम हरिजन पट्टी के पीछे सारेह में झाड़ी में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर मनुआपुल ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने जब जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई तो युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार, पिता लगन प्रसाद के रूप में हुई. युवक अपनी नानी के घर शिकारपुर थाना क्षेत्र धोहवा में रहता था.

बहन को पऱीक्षा दिलाने गया था युवकः परिजनों के मुताबिक आशीष कुमार 5 फरवरी को सतवरिया से अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने नरकटियागंज हाई स्कूल लेकर गया था. उसी वक्त से वह गायब है. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों के द्वारा शिकारपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. इधर शिकारपुर थाना पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि इस बीच कल 7 फरवरी की देर शाम आशीष का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक युवक की गला काटकर हत्या की गई है.

c
c

बताया जा रहा है कि युवक रामनगर की किसी लड़की से फोन पर बात करता था. जिसकी शादी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में हुई थी. इस लड़की से मिलने वह निकला था, लेकिन दो दिन बाद मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकहां में उसकी लाश मिली. आशीष नौ बहनों में एक भाई था. आशीष के परिजनों ने बताया कि "6 फरवरी को आशीष का मोबाइल ऑन हुआ था. जब उसे नंबर पर फोन किया गया तो एक महिला की आवाज आई. उसके बाद उसका फोन बंद हो गया".

"जोकहां में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की हत्या कर दी गई है. उसकी पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र धोहवा निवासी के रूप में हुई है. शिकारपुरा थाने में दो दिन पहले 5 फरवरी को उसके अपहरण का मामला दर्ज है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है"- नरेश कुमार, प्रभारी, मनुआपुल थाना ओपी

ये भी पढे़ंः बेतिया में संदेहास्पद स्थिति में मिला युवक का शव, शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त

बेतियाः बिहार के बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले गायब हुए एक युवक का शव मिला है. युवक की हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. मृतक के पिता ने दो दिन पहले 5 फरवरी को थाने में अपने बेटे के अगवा होने का आवेदन दिया था.

20 वर्षीय युवक का शव बरामदः घटना मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां कल देर शाम हरिजन पट्टी के पीछे सारेह में झाड़ी में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर मनुआपुल ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस ने जब जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई तो युवक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार, पिता लगन प्रसाद के रूप में हुई. युवक अपनी नानी के घर शिकारपुर थाना क्षेत्र धोहवा में रहता था.

बहन को पऱीक्षा दिलाने गया था युवकः परिजनों के मुताबिक आशीष कुमार 5 फरवरी को सतवरिया से अपनी बहन को परीक्षा दिलवाने नरकटियागंज हाई स्कूल लेकर गया था. उसी वक्त से वह गायब है. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों के द्वारा शिकारपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. इधर शिकारपुर थाना पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि इस बीच कल 7 फरवरी की देर शाम आशीष का शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक युवक की गला काटकर हत्या की गई है.

c
c

बताया जा रहा है कि युवक रामनगर की किसी लड़की से फोन पर बात करता था. जिसकी शादी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में हुई थी. इस लड़की से मिलने वह निकला था, लेकिन दो दिन बाद मनुआपुल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकहां में उसकी लाश मिली. आशीष नौ बहनों में एक भाई था. आशीष के परिजनों ने बताया कि "6 फरवरी को आशीष का मोबाइल ऑन हुआ था. जब उसे नंबर पर फोन किया गया तो एक महिला की आवाज आई. उसके बाद उसका फोन बंद हो गया".

"जोकहां में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की हत्या कर दी गई है. उसकी पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र धोहवा निवासी के रूप में हुई है. शिकारपुरा थाने में दो दिन पहले 5 फरवरी को उसके अपहरण का मामला दर्ज है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है"- नरेश कुमार, प्रभारी, मनुआपुल थाना ओपी

ये भी पढे़ंः बेतिया में संदेहास्पद स्थिति में मिला युवक का शव, शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.