ETV Bharat / state

पटना के हाई-प्रोफाइल इलाके से युवक का शव बरामद, हाथ-पैर बांध कर की गई हत्या, मची सनसनी - patna youth murder

Youth Dead Body Recovered: राजधानी पटना में सचिवालय थाने के पीछे बन रहे एक एमएलसी क्वार्टर में युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटना में युवक की हत्या
पटना में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 11:17 AM IST

देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना के हाई-प्रोफाइल इलाके में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल आर ब्लॉक स्थित निर्माणधीन एमएलसी आवास में एक युवक की लाश बरामद की गई है. शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने उसके हाथ पैर बांध कर उसे बाउंड्री वॉल से टांग दिया हो और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी हो.

हाई-प्रोफािल इलाका से मिला शव: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद डीएसपी के साथ स्थानीय सचिवालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी गई है. बता दें कि आर. ब्लॉक क्षेत्र में राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के बने सरकारी आवास से सटे कई क्वार्टर का निर्माण चल रहा है. ऐसे ही एक सरकारी क्वार्टर में एक युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई.

जांच में जुटी पुलिस व एफएसएल की टीम: इधर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस को मृत व्यक्ति के पॉकेट से उसका मोबाइल मिला है. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

सियासी महकमे में हड़कंप: बता दें कि निर्माण कार्य चलने की वजह से फ्लैट में मजदूरों के रहने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन घटना के बाद से सभी मजदूर फरार हैं. बताया जा रहा है कि युवक को हाथ-पैर बांधकर पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर हत्या कर लाश को लटका दिया है. हाईप्रोफाइल सिक्योरिटी जोन में निर्मम हत्या के बाद सियासी महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट के ठेकेदार की तलाश कर रही है.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस: इस मामले पर सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि "सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नवनिर्मित एमएलसी फ्लैट में एक डेड बॉडी पड़ा है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस नवनिर्मित फ्लैट में मजदूरों के रहने की भी व्यवस्था की गई थी. इस घटना के बाद यहां से तमाम मजदूर फरार है और पूरी तरीके सन्नाटा पसरा हुआ है."

ये भी पढ़ें: महिला के दफनाए हुए शव को बगहा पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से बाहर निकाला, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

देखें वीडियो

पटना: राजधानी पटना के हाई-प्रोफाइल इलाके में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल आर ब्लॉक स्थित निर्माणधीन एमएलसी आवास में एक युवक की लाश बरामद की गई है. शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने उसके हाथ पैर बांध कर उसे बाउंड्री वॉल से टांग दिया हो और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी हो.

हाई-प्रोफािल इलाका से मिला शव: घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद डीएसपी के साथ स्थानीय सचिवालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी गई है. बता दें कि आर. ब्लॉक क्षेत्र में राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के बने सरकारी आवास से सटे कई क्वार्टर का निर्माण चल रहा है. ऐसे ही एक सरकारी क्वार्टर में एक युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई.

जांच में जुटी पुलिस व एफएसएल की टीम: इधर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस को मृत व्यक्ति के पॉकेट से उसका मोबाइल मिला है. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

सियासी महकमे में हड़कंप: बता दें कि निर्माण कार्य चलने की वजह से फ्लैट में मजदूरों के रहने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन घटना के बाद से सभी मजदूर फरार हैं. बताया जा रहा है कि युवक को हाथ-पैर बांधकर पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर हत्या कर लाश को लटका दिया है. हाईप्रोफाइल सिक्योरिटी जोन में निर्मम हत्या के बाद सियासी महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस निर्माणाधीन एमएलसी फ्लैट के ठेकेदार की तलाश कर रही है.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस: इस मामले पर सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि "सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नवनिर्मित एमएलसी फ्लैट में एक डेड बॉडी पड़ा है. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस नवनिर्मित फ्लैट में मजदूरों के रहने की भी व्यवस्था की गई थी. इस घटना के बाद यहां से तमाम मजदूर फरार है और पूरी तरीके सन्नाटा पसरा हुआ है."

ये भी पढ़ें: महिला के दफनाए हुए शव को बगहा पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से बाहर निकाला, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

Last Updated : Mar 15, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.