अलवर. शहर के रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर अरावली विहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. यह क्षेत्र सुनसान है और पूर्व में भी कई बार इस इलाके में कई लोगों ने रेलवे लाइन पर आत्महत्या का प्रयास किया है.
अलवर स्टेशन से शनिवार को अरावली पुलिस को सूचना दी कि शांतिकुंज रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है. इस पर अरावली विहार पुलिस रेलवे लाइन पर पहुंची. पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को रेलवे ट्रैक से उठाकर अस्पताल परिसर पहुंचाया. अरावली विहार पुलिस थाने के एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शांतिकुंज के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला, जिसको वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, तीन दिन पहले हैदराबाद के लिए निकला था - Dead Body On Railway Track
जांच के दौरान व्यक्ति के पास आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान विक्की सालोरिया के रूप में हुई, जो रैगर बस्ती टोंक रोड, जयपुर का निवासी है. उसकी उम्र करीब 27 साल है. एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस मामले में जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मृतक अलवर में कहां रहता था और क्या काम करता था.