झालावाड़. शहर से लगे गावड़ी तालाब में रविवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और उसे अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, फिलहाल तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. यही वजह है कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि रविवार को गावड़ी तालाब से एक युवक का तैरता शव बरामद हुआ. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और फिर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं उन्होंने आगे बताया कि मृतक युवक की उम्र 25 वर्ष के आसपास लग रही है और शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है.
इसे भी पढ़ें - रामगंजमंडी : तालाब में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने टी शर्ट और जींस पहन रखी थी. साथ ही उसके जेब से सेटेलाइट हॉस्पिटल की एक पर्ची भी मिली है, जिस पर मनोज लिखा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक का नाम मनोज है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी मांगी है. साथ ही मृतक की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके.