जयपुर. राजधानी की आमेर थाना इलाके में पहाड़ी पर महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. महिला का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ है. महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट गत 13 मार्च को उसके पति ने दर्ज करवाई थी.
पढ़ें: सत्संग में जाने का बोलकर निकली महिला का कोटा के उम्मेदगंज तालाब में मिला शव
मृतक महिला की हुई शिनाख्त: एडिशनल डीसीपी नॉर्थ रानू शर्मा के मुताबिक मृतक महिला की शिनाख्त कर ली गई है. महिला का शव 1 महीने पुराना बताया जा रहा है. महिला के शव को जानवरों ने बुरी तरीके से नोच रखा है. मृतक महिला की पहचान गुलाबी देवी के रूप में हुई है. 13 मार्च को महिला की ट्रांसपोर्ट नगर थाने में 13 गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी. महिला दौसा के मंडावरी से अपने पति के साथ जयपुर घूमने आई थी, लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर से महिला अचानक गायब हो गई थी. मृतक के पति लल्लू राम ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. वह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है.
पढ़ें: दो दिन पहले लापता महिला का शव कुएं में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
महिला को पहाड़ी पर लाकर हत्या करके शव को फेंका गया है. पहाड़ी पर जाने के लिए पथरीला पगडंडी का रास्ता है. ऐसे में दूसरी जगह पर हत्या करके शव को यहां पर लाकर फेंकना मुश्किल है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला को पहाड़ी पर लाकर फिर हत्या की गई है. महिला का शव खराब होने की वजह से हत्या के तरीके का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.