जोधपुर. राजीव गांधी थाना क्षेत्र के केरू गांव में रविवार सुबह 15 साल के किशोर के शव मिलने के मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. बुधवार को कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
लड़की ने भी की खुदकुशी की कोशिश : समाज अध्यक्ष गोविंद पूरी और परिजनों ने आरोप लगाया है कि किशोर को उसकी सहपाठी लड़की ने मैसेज कर बुलाया था. वहां उसके घरवालों ने उसकी हत्या की और शव बोरे में डाल कर फेंक दिया था. वहीं, किशोर की मौत की जानकारी मिलने पर लड़की ने भी खुदकुशी की कोशिश की. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें. रात को घर से निकले किशोर का सुबह मिला शव, परिजनों को हत्या का शक
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को किशोर अपनी सहपाठी से मिलने गया था. घर में घुसने के बाद लड़की के घर वालों को पता चल गया. किशोर वहां से भागने लगा और इस दौरान करंट की चपेट में आ गया. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई. उसके शरीर पर अन्य चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने लड़की के भाई और पिता को हिरासत में लिया हुआ है. वहीं, मृतक के परिजन लड़की के घरवालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही किशोर का मोबाइल तलाश कर जांच करने की मांग है. हत्या के बाद से उसका मोबाइल नहीं मिला है.