जोधपुर. पिछले दो दिनों से लापता चल रहे आईआईटी जोधपुर के इंडस्ट्रियल लाइजनिंग ऑफिसर का सोमवार को राजधानी दिल्ली के एक होटल से शव बरामद हुआ. वहीं, शव के साथ मिले दस्तावेज के आधार पर दिल्ली पुलिस ने लाइजनिंग ऑफिसर की शिनाख्त की और इसकी सूचना जोधपुर आईआईटी को दी, जिसके बाद घटना से परिजनों को अवगत कराया गया. इधर, बोरानाड़ा थाना पुलिस ने दिल्ली के नबी करीम थाना से संपर्क किया, जिसके बाद लाइजनिंग ऑफिसर की मौत की पुष्टि हुई. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने करीबी रिश्तेदारों को शव देने की बात कही है. फिलहाल शव दिल्ली की एक मोर्चरी में रखा है.
वहीं, लाइजनिंग ऑफिसर सुनील सानप की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. शव लेने परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बताया गया कि सुनील बीते 9 फरवरी को मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकला था, तभी से उसका कुछ पता नहीं है और आखिरकार सोमवार को दिल्ली के एक होटल से उसका शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें - मॉल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकला था युवक
बोरनाडा थानाधिकारी देवीचंद ने बताया कि आईआईटी जोधपुर के इंडस्ट्रियल लाइजनिंग ऑफिसर सुनील सानप पाल रोड स्थिति सिद्धार्थ रेजीडेंसी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी सुवर्णा ने 10 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि उनके पति आईआईटी जोधपुर में काम करते हैं. उन्होंने कहा था कि 9 फरवरी को मुंबई जाने के लिए उन्हें छुट्टी मिली थी. सुनील 9 फरवरी की शाम को जोधपुर से मुंबई जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से अपनी पत्नी को फोन करके उसने बताया कि टीटी से बात हो गई है. रिजर्वेशन मिल जाएगा. इसके बाद सुनील से सुवर्णा की बात नहीं हुई.
10 फरवरी को फोन नहीं आया तो सुवर्णा ने नाशिक अपने ससुराल फोन करके पूछा, लेकिन वहां से पता चला कि वो वहां नहीं गया. इसके बाद सुवर्णा ने मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने सुनील के फोन से लोकेशन तलाशना शुरू किया तो पता चला कि फोन की लास्ट लोकेशन चूरू जिले के रतनगढ़ की है. इसके बाद पुलिस वहां के लिए रवाना हुई.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर के जंगल में नवजात का सिर कटा शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में मिला शव : दिल्ली की नबी करीम थाना पुलिस को दिल्ली सराय रोहिल्ला स्थित कृष्णा होटल से सूचना मिली कि उनके यहां ठहरे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस कृष्णा होटल पहुंची. पुलिस को पता चला कि वो दो दिन से वहां ठहरा था. हालांकि, जब कमरे की तलाशी ली गई तो पुलिस को सुनील के दस्तावेज मिले, जिसके बाद पुलिस ने आईआईटी जोधपुर को घटना की सूचना दी. दिल्ली पुलिस ने किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है, लेकिन मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही अब साफ हो पाएगी.
IIT ने जताया दुख : आईआईटी जोधपुर प्रबंधन ने सुनील सानप की असमायिक मौत पर दुख जताते हुए इस कठीन समय में परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही है. आईआईटी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हम इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. संस्थान आवश्यकतानुसार पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है. सुनील के योगदान को आईआईटी हमेशा कृतज्ञता के साथ याद रखेगा.