ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने का मामला, प्रॉपर्टी विवाद में सगे और फुफेरे भाई ने मिलकर की हत्या - History sheeter Murder Case - HISTORY SHEETER MURDER CASE

Brothers Killed History Sheeter, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के सगे भाई और फुफेरे भाई को गिरफ्तार किया, जिन्होंने प्रोपर्टी विवाद के कारण भाई की हत्या कर दी थी.

History sheeter Murder Case
History sheeter Murder Case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 28, 2024, 8:43 PM IST

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में गत दिनों हिस्ट्रीशीटर के शव मिलने के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी मृतक हिस्ट्रीशीटर का सगा भाई है. वहीं, दूसरा आरोपी फुफेरा भाई है.

प्लॉट को लेकर था विवाद : टोडाभीम थाना प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नवल मीना और आरोपी भाई कमल मीना के बीच जयपुर के गांधी नगर में स्थित मकान और प्लॉट को लेकर विवाद था. इसी विवाद के चलते मृतक का भाई कमल मीना और फुफेरा भाई राजेश मीना पुत्र रामफूल निवासी खेड़ी बैजूपाड़ा नवल मीना को घर से बाइक पर बिठाकर खेत में ले गए. यहां आरोपियों ने भाई के साथ डंडों और पत्थरों से मारपीट की थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें : मेहंदीपुर बालाजी इलाके में मिला एक हिस्ट्रीशीटर का शव, हत्या या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

जयपुर ले जाने के दौरान हुई मौत : इसके बाद दोनों आरोपी नवल को घायल अवस्था में बाइक पर बिठाकर जयपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. ऐसे में आरोपी शव को वापिस मेहंदीपुर बालाजी की तरफ ले आए. दोनों आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए हिस्ट्रीशीटर के शव को घाटी में पटक दिया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को घाटी में शव नजर आया, जिसकी सूचना उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को दी.

16 अप्रैल को मेहंदीपुर बालाजी के टोडाभीम थाना क्षेत्र में स्थित मेहंदीपुर बालाज-टोडाभीम घाटी में टोडाभीम थाने के हिस्ट्रीशीटर नवल मीना (30) पुत्र सवाई मीना निवासी मिर्जापुर का शव पड़ा मिला था. पुलिस ने मामले को आत्महत्या मानकर हिस्ट्रीशीटर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले की बारीकी से जांच के बाद मामला हत्या का निकला, जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी में गत दिनों हिस्ट्रीशीटर के शव मिलने के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी मृतक हिस्ट्रीशीटर का सगा भाई है. वहीं, दूसरा आरोपी फुफेरा भाई है.

प्लॉट को लेकर था विवाद : टोडाभीम थाना प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर नवल मीना और आरोपी भाई कमल मीना के बीच जयपुर के गांधी नगर में स्थित मकान और प्लॉट को लेकर विवाद था. इसी विवाद के चलते मृतक का भाई कमल मीना और फुफेरा भाई राजेश मीना पुत्र रामफूल निवासी खेड़ी बैजूपाड़ा नवल मीना को घर से बाइक पर बिठाकर खेत में ले गए. यहां आरोपियों ने भाई के साथ डंडों और पत्थरों से मारपीट की थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें : मेहंदीपुर बालाजी इलाके में मिला एक हिस्ट्रीशीटर का शव, हत्या या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

जयपुर ले जाने के दौरान हुई मौत : इसके बाद दोनों आरोपी नवल को घायल अवस्था में बाइक पर बिठाकर जयपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. ऐसे में आरोपी शव को वापिस मेहंदीपुर बालाजी की तरफ ले आए. दोनों आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए हिस्ट्रीशीटर के शव को घाटी में पटक दिया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को घाटी में शव नजर आया, जिसकी सूचना उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को दी.

16 अप्रैल को मेहंदीपुर बालाजी के टोडाभीम थाना क्षेत्र में स्थित मेहंदीपुर बालाज-टोडाभीम घाटी में टोडाभीम थाने के हिस्ट्रीशीटर नवल मीना (30) पुत्र सवाई मीना निवासी मिर्जापुर का शव पड़ा मिला था. पुलिस ने मामले को आत्महत्या मानकर हिस्ट्रीशीटर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले की बारीकी से जांच के बाद मामला हत्या का निकला, जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.