भीलवाड़ा. जिले के मांडल थाना इलाके से गुजर रही भीलवाड़ा-अजमेर रेल लाइन पर मंगलवार को दंपती का शव मिला है. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि दंपती हादसे का शिकार हुए या उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
ससुराल से होली मनाकर लौट रहा था दंपती : मांडल थाना क्षेत्र के एएसआई नंदलाल गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के महुआ खुर्द का रहने वाला 20 वर्षीय किशन पुत्र शंकर लाल भील ट्रैक्टर ड्राइवर है. उसका विवाह एक माह पूर्व ही माण्डल थाना क्षेत्र की जोधडास गांव की पूजा के साथ हुआ था. किशन अपनी पत्नी पूजा के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के जोधडास से महुआ खुर्द जा रहा था. ससुराल जोधडास में होली व धुलंडी का पर्व मनाने के बाद पति-पत्नी मोटरसाइकिल से अपने घर महुआ खुर्द लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें. दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत
इसके बाद जोधडास गांव के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन के निकट मदार-उदयपुर लोकल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचाया. प्रारंभिक जांच के अनुसार करीब एक माह पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी. पुलिस का कहना है कि यह हादसा है या आत्महत्या इसकी गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.