ETV Bharat / state

राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव, स्टेशन पर फैली सनसनी - dead body of man found in Alwar

अलवर के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. वृद्ध की मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

dead body of man found in Alwar
राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 7:14 PM IST

राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से फैली सनसनी (ETV Bharat Alwar)

अलवर. जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर को एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला. अचानक शव मिलने से रेलवे स्टेशन सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस वृद्ध की मौत के कारणों में पता लगाने में जुट गई है.

स्टेशन मास्टर रामफूल मीना ने बताया कि एक व्यक्ति ने कार्यालय में आकर सूचना दी की प्लेटफार्म नम्बर 1 पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इसकी सूचना जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. अचेत अवस्था में पड़े वृद्ध की जांच की गई, तो मौके पर व्यक्ति मृत मिला. स्टेशन मास्टर ने कहा कि व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है. वृद्ध की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही वृद्ध की मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें: लबान रेलवे स्टेशन के पास मिला युवती का शव, नहीं हो पाई शव की शिनाख्त - woman dead body found on track

तेज गर्मी भी हो सकती है मौत का कारण: जिले में इन दिनों दोपहर में तेज गर्मी पड़ रही है. दिन का तापमान 45 डिग्री पार कर गया है. वहीं दोपहर के समय गर्म हवा ने परेशानी बढ़ा दी है. आशंका है कि राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर वृद्ध की मौत का कारण भी तेज गर्मी रही हो. कई बार वृद्ध व्यक्ति तेज गर्मी सहन नहीं कर पाते और उनको बेहोशी आने या मौत होने की समस्या बढ़ जाती है. मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. फिलहाल मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया है.

राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से फैली सनसनी (ETV Bharat Alwar)

अलवर. जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर को एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला. अचानक शव मिलने से रेलवे स्टेशन सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध के शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस वृद्ध की मौत के कारणों में पता लगाने में जुट गई है.

स्टेशन मास्टर रामफूल मीना ने बताया कि एक व्यक्ति ने कार्यालय में आकर सूचना दी की प्लेटफार्म नम्बर 1 पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इसकी सूचना जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. अचेत अवस्था में पड़े वृद्ध की जांच की गई, तो मौके पर व्यक्ति मृत मिला. स्टेशन मास्टर ने कहा कि व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है. वृद्ध की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही वृद्ध की मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

पढ़ें: लबान रेलवे स्टेशन के पास मिला युवती का शव, नहीं हो पाई शव की शिनाख्त - woman dead body found on track

तेज गर्मी भी हो सकती है मौत का कारण: जिले में इन दिनों दोपहर में तेज गर्मी पड़ रही है. दिन का तापमान 45 डिग्री पार कर गया है. वहीं दोपहर के समय गर्म हवा ने परेशानी बढ़ा दी है. आशंका है कि राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर वृद्ध की मौत का कारण भी तेज गर्मी रही हो. कई बार वृद्ध व्यक्ति तेज गर्मी सहन नहीं कर पाते और उनको बेहोशी आने या मौत होने की समस्या बढ़ जाती है. मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. फिलहाल मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया है.

Last Updated : Jun 18, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.