भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के खरैरा निवासी एक शख्स तीन दिन पहले घर से ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन वो अपने ससुराल नहीं पहुंचा और न ही घर वापस लौटा. ऐसे में परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, शुक्रवार को महाराजसर गांव के पास गड्ढे से व्यक्ति का शव बरामद हुआ. वहीं, परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया. इधर, परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है.
खरैरा निवासी बंटी ने बताया कि बीते 7 मई को उसके पिता मोहन सिंह बघेल (56) अपनी ससुराल कुम्हेर के गांव अस्तवन के लिए निकले थे. दूसरे दिन ननिहाल में कॉल करके पूछा गया तो पता चला कि वो वहां नहीं पहुंचे हैं. उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो कॉल भी नहीं लग रहा था. काफी तलाश करने और मोबाइल लोकेशन से शुक्रवार सुबह महाराजसर के पास एक गड्ढे से मोहन सिंह का शव बरामद हुआ. बंटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में रिश्तों के कत्ल की तीन वारदातें, कहीं पिता बना हैवान तो कहीं बेटे ने ले ली पिता की जान - MURDERS IN RAJASTHAN
सीओ अनिल ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. सीओ ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.