ETV Bharat / state

अलवर के केंद्रीय बस स्टेंड के पास मिला अधेड़ का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त - dead body found in Alwar bus stand

अलवर शहर के केंद्रीय बस स्टेंड पर बुधवार को एक अधेड़ का शव मिला. पुलिस ने इसकी डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

dead body found in Alwar bus stand
अधेड़ का शव मिला (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 3:39 PM IST

Updated : May 22, 2024, 4:57 PM IST

अधेड़ के शव की नहीं हो पाई पहचान (ETV Bharat Alwar)

अलवर. शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनकी नजर बस स्टेंड के नजदीक अचेत पड़े एक अधेड़ व्यक्ति पर पड़ी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव की जानकारी अलवर कोतवाली पुलिस को दी गई. इसके बाद शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय बस स्टेंड से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में बस स्टैंड के समीप सड़क पर पड़ा है. इसके बाद पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची. जांच के बाद एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली. पुलिस की ओर से मृतक की तलाशी ली गई. सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी में किसी प्रकार की कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान की जा सकी.

पढ़ें: पहाड़ी के पास मिला अधेड़ का शव, जानवरों ने नोंचा सिर और एक हाथ

फिलहाल जिला अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर डेड बॉडी को देखकर यह लगता है कि व्यक्ति शराब के नशे में यहां गिर गया. संभावना है कि यह मजदूर वर्ग का व्यक्ति है. पुलिस की ओर से पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

अधेड़ के शव की नहीं हो पाई पहचान (ETV Bharat Alwar)

अलवर. शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनकी नजर बस स्टेंड के नजदीक अचेत पड़े एक अधेड़ व्यक्ति पर पड़ी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव की जानकारी अलवर कोतवाली पुलिस को दी गई. इसके बाद शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय बस स्टेंड से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में बस स्टैंड के समीप सड़क पर पड़ा है. इसके बाद पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची. जांच के बाद एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली. पुलिस की ओर से मृतक की तलाशी ली गई. सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी में किसी प्रकार की कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान की जा सकी.

पढ़ें: पहाड़ी के पास मिला अधेड़ का शव, जानवरों ने नोंचा सिर और एक हाथ

फिलहाल जिला अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर डेड बॉडी को देखकर यह लगता है कि व्यक्ति शराब के नशे में यहां गिर गया. संभावना है कि यह मजदूर वर्ग का व्यक्ति है. पुलिस की ओर से पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 22, 2024, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.