ETV Bharat / state

नवादा में 25 साल के युवक का शव मिला, खुदकुशी की आशंका - नवादा में आत्महत्या

नवादा में 25 साल के युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. घटना हिसुआ थाना इलाके के बेलदारी टोली गांव की है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम छोटू कुमार था जो दो दिन पहले ही बाहर से गांव आया था. फिलहाल पुलिस युवक की मौत के कारणों की छानबीन में जुटी है. पढ़िये पूरी खबर.

नवादा में युवक का शव मिला
नवादा में युवक का शव मिला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 2:52 PM IST

नवादाः जिले के हिसुआ थाना इलाके में 25 साल के युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. युवक बेलदारी टोला का रहनेवाला था. मृतक का नाम छोटू कुमार था. जो बाहर रहता था और दो दिन पहले ही घर आया था. युवक की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

रात को अचानक घर से गायब हुआ छोटूः मृतक छोटू कुमार के पिता नंदकिशोर चौहान ने बताया कि छोटू दो दिन पहले बाहर से गांव आया था.शाम को घर में ही था ,लेकिन रात को कैसे बाहर गया पता नहीं चला.रात में काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला और सुबह आहर के पास उसका शव मिला. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

मौत के कारणों का खुलासा नहींः युवक की मौत के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं. कोई इसे हत्या बता रहा है तो कई लोग युवक के आत्महत्या की बात कर रहे हैं. मौत को पारिवारिक कलह और लव-एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस को रिपोर्ट का इंतजारःहिसुआ के अपर थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि गांव वालों से फोन पर सूचना मिली थी कि घुरिहर और बलुआ बघार के आहर के पास युवक का शव मिला है. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जरूरी कार्यवाही की.पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःनवादा में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

नवादाः जिले के हिसुआ थाना इलाके में 25 साल के युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. युवक बेलदारी टोला का रहनेवाला था. मृतक का नाम छोटू कुमार था. जो बाहर रहता था और दो दिन पहले ही घर आया था. युवक की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

रात को अचानक घर से गायब हुआ छोटूः मृतक छोटू कुमार के पिता नंदकिशोर चौहान ने बताया कि छोटू दो दिन पहले बाहर से गांव आया था.शाम को घर में ही था ,लेकिन रात को कैसे बाहर गया पता नहीं चला.रात में काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला और सुबह आहर के पास उसका शव मिला. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

मौत के कारणों का खुलासा नहींः युवक की मौत के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं. कोई इसे हत्या बता रहा है तो कई लोग युवक के आत्महत्या की बात कर रहे हैं. मौत को पारिवारिक कलह और लव-एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस को रिपोर्ट का इंतजारःहिसुआ के अपर थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि गांव वालों से फोन पर सूचना मिली थी कि घुरिहर और बलुआ बघार के आहर के पास युवक का शव मिला है. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जरूरी कार्यवाही की.पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःनवादा में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.