रायपुर : बुधवार की शाम रायपुर के रेलवे स्टेशन में हसदेव एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का नाम यश रोशन नन्हेत है, जो की नागपुर का रहने वाला है. जीआरपी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है. फिलहाल, इस पूरे मामले में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
बोगी में मिली युवक की लाश : जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि हसदेव एक्सप्रेस दुर्ग से दोपहर 1:30 बजे रायपुर के लिए निकली थी. यह रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 3 में लगभग सवा दो बजे पहुंची. ट्रेन के जनरल बोगी में शव मिलने की सूचना जीआरपी पुलिस को शाम के 5:15 बजे के आसपास मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वहीं से निकाला. पहली नजर में यह केस आत्महत्या का लग रहा है.
जीआरपी पुलिस ने डेडबॉडी को मेकाहारा के मर्चुरी भेजवाया है. परिजन के पहुंचने के बाद शव के शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जीआरपी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है : एलएस राजपूत, प्रभारी, जीआरपी थाना
चार पांच दिनों से गायब था युवक : मृतक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. मोबाइल फोन पर मृतक के मामा सजल से बात हुई. उन्होंने बताया कि मृतक युवक यश नागपुर के सुदर्शन नगर से पिछले चार-पांच दिनों से गायब था, जिसकी तलाश परिजन भी कर रहे थे. इसकी सूचना थाने में देने वाले थे.
हत्या या आत्महत्या, जांच जारी : हसदेव एक्सप्रेस में मिली युवक की लाश के मामले में जीआरपी पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक यह बात साफ नहीं हुआ है कि युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है. मृतक युवक के परिजन रायपुर पहुंचेंगे, इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.