ETV Bharat / state

लोहरदगा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - Dead body found in Lohardaga - DEAD BODY FOUND IN LOHARDAGA

Murder or suicide. लोहरदगा में एक अधेड़ का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है. रेलवे ट्रैक के किनारे जिस हालत में अधेड़ का शव मिला है, उसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस के लिए भी यह मामला बेहद पेचीदा प्रतीत हो रहा है. फिलहाल यह पता नहीं चल पा रहा कि यह हत्या, दुर्घटना या फिर आत्महत्या है.

Dead body found near railway track in Lohardaga
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 9:17 AM IST

लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. लोहरदगा-चंदवा रेल लाइन में शहर के किस्को मोड़ पुराने रेलवे फाटक के समीप यह शव मिला है. हालांकि पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी.

नहीं हो सकी है शव की पहचान
लोहरदगा जिले के सदर थाना पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कुछ लोगों ने लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ में किस्को मोड़ पुराने रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा. जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि अधेड़ किसी ट्रेन की चपेट में आने से मर गया है या फिर किसी ने इसकी हत्या कर यहां पर शव को फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और शव की पहचान को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है. मामले में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल आत्महत्या, दुर्घटना और हत्या तीनों ही बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा: जिले के शहरी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. लोहरदगा-चंदवा रेल लाइन में शहर के किस्को मोड़ पुराने रेलवे फाटक के समीप यह शव मिला है. हालांकि पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी.

नहीं हो सकी है शव की पहचान
लोहरदगा जिले के सदर थाना पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कुछ लोगों ने लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ में किस्को मोड़ पुराने रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा. जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि अधेड़ किसी ट्रेन की चपेट में आने से मर गया है या फिर किसी ने इसकी हत्या कर यहां पर शव को फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और शव की पहचान को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है. मामले में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल आत्महत्या, दुर्घटना और हत्या तीनों ही बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

गुमला में बालकू पहा़ड़ के पास मिला महिला का शव, धारदार हथियार से की गई है हत्या - woman body was found in Palkot

बोकारो में तालाब से मिले तीन बच्चों के शव, बुधवार से थे लापता - three children died in bokaro

बोकारो में संदेहास्पद स्थिति में बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका - Murder In Bokaro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.