ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बिजली मिस्त्री का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - समस्तीपुर में मिला शव

Dead Body Found In Samastipur: समस्तीपुर में एक बिजली मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके से बरामद किया गया है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 1:04 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है. जहां एक बिजली मिस्त्री के शव को बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गंगापुर वार्ड 11 निवासी महेश दास के 42 वर्षीय पुत्र रोहित दास के रूप में की गई है. बता दें कि रोहित दास बिजली मिस्त्री का काम करता था.

बिजली मिस्त्री का शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाट के पास एक बिजली मिस्त्री का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद किसी स्थानीय ने इसकी सूचना मुसरी घरारी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया: बताया जा रहा कि घटना की सूचना पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची शव एवं साइकिल के पास घेराबंदी कर दिया है. वहीं मुसरीघरारी पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है. मामले को लेकर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है. टीम आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

बिजली ठीक करने निकला था: परिजनों ने बताया कि रोहित कल किसी के घर में बिजली ठीक करने की बात कहकर शाम को निकला था. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन उसका कुछ पटा नहीं चला. आज सुबह गंगापुर हाट के पास उन्हें एक शव मिलने की सूचना मिली. परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वह रोहित का शव है. शव देखते ही पत्नी, बेटी एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा." - संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़े- दरभंगा में नाबालिग लड़की का अधजला शव मिला, दो फरवरी रात 11 बजे से थी लापता

समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. हत्या, लूट और गोलीबारी जैसी घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है. जहां एक बिजली मिस्त्री के शव को बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गंगापुर वार्ड 11 निवासी महेश दास के 42 वर्षीय पुत्र रोहित दास के रूप में की गई है. बता दें कि रोहित दास बिजली मिस्त्री का काम करता था.

बिजली मिस्त्री का शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर हाट के पास एक बिजली मिस्त्री का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद किसी स्थानीय ने इसकी सूचना मुसरी घरारी थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया: बताया जा रहा कि घटना की सूचना पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची शव एवं साइकिल के पास घेराबंदी कर दिया है. वहीं मुसरीघरारी पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है. मामले को लेकर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है. टीम आने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

बिजली ठीक करने निकला था: परिजनों ने बताया कि रोहित कल किसी के घर में बिजली ठीक करने की बात कहकर शाम को निकला था. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं आया. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन उसका कुछ पटा नहीं चला. आज सुबह गंगापुर हाट के पास उन्हें एक शव मिलने की सूचना मिली. परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वह रोहित का शव है. शव देखते ही पत्नी, बेटी एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

"पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा." - संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

इसे भी पढ़े- दरभंगा में नाबालिग लड़की का अधजला शव मिला, दो फरवरी रात 11 बजे से थी लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.