ETV Bharat / state

महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग, चारों की दर्दनाक मौत - SUICIDE IN SITAMARHI - SUICIDE IN SITAMARHI

Four Bodies Recovered In Sitamarhi: सीतामढ़ी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक तालाब से महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद हुए है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. बताया जा रहा है कि पति से कलह के बाद महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया है.

सीतामढ़ी में आत्महत्या
सीतामढ़ी में आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 1:03 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के सीतामढ़ी में 3 बच्चों के साथ मां ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. बुधवार को चारों का शव तालाब से बरामद किया गया है. घटना बेला थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच में जुट गई है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर इस घटना को आत्महत्या बता रही है. गांव के तालाब में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई.

तीन बच्चों के साथ महिला ने की सुसाइड: दरअसल, भारत-नेपाल सीमा स्थित बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में एक महिला और उसके तीन बच्चों का शव तालाब से बरामद किया गया है. गांव के लोगों का कहना है कि महिला ने अपने तीनों बच्चों के संग तालाब में कूदकर जान दी है. महिला अपने घर पर तीनों बच्चों के साथ अकेले रहा करती थी.

"गांव के लोगों की सूचना के बाद एक तालाब से चार शव बरामद किए गए हैं. सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान कर ली गई है. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है." - राम शंकर कुमार, थाना प्रभारी, बेला

पति से होता था विवाद: इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि महिला का अपने पति के साथ किसी बातों को लेकर अनबन चलता था. ऐसे में अब महिला ने अपने बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव साह की पत्नी मंजू देवी (30 साल) और उसके पुत्र आर्यन कुमार, सुशांत कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. सभी बच्चों की उम्र छह से दो साल के बीच बताई जा रही है.

पति लुधियाना में सिलाई का काम करता है: पुलिस के मुताबिक संजीव साह के घर में आग भी लगी थी. जिस कारण सभी सामान जल गए थे. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. उसका पति लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता है. अक्सर दोनों के बीच में विवाद होता रहता था. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

समस्तीपुर: बिहार के सीतामढ़ी में 3 बच्चों के साथ मां ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. बुधवार को चारों का शव तालाब से बरामद किया गया है. घटना बेला थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच में जुट गई है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर इस घटना को आत्महत्या बता रही है. गांव के तालाब में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई.

तीन बच्चों के साथ महिला ने की सुसाइड: दरअसल, भारत-नेपाल सीमा स्थित बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में एक महिला और उसके तीन बच्चों का शव तालाब से बरामद किया गया है. गांव के लोगों का कहना है कि महिला ने अपने तीनों बच्चों के संग तालाब में कूदकर जान दी है. महिला अपने घर पर तीनों बच्चों के साथ अकेले रहा करती थी.

"गांव के लोगों की सूचना के बाद एक तालाब से चार शव बरामद किए गए हैं. सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान कर ली गई है. मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है." - राम शंकर कुमार, थाना प्रभारी, बेला

पति से होता था विवाद: इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि महिला का अपने पति के साथ किसी बातों को लेकर अनबन चलता था. ऐसे में अब महिला ने अपने बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव साह की पत्नी मंजू देवी (30 साल) और उसके पुत्र आर्यन कुमार, सुशांत कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. सभी बच्चों की उम्र छह से दो साल के बीच बताई जा रही है.

पति लुधियाना में सिलाई का काम करता है: पुलिस के मुताबिक संजीव साह के घर में आग भी लगी थी. जिस कारण सभी सामान जल गए थे. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. उसका पति लुधियाना में रहकर सिलाई का काम करता है. अक्सर दोनों के बीच में विवाद होता रहता था. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

गंडक नदी में डूबने से महिला की मौत, मजदूरी करने के बाद तैरकर लौट रही थी घर - woman drowned in Gandak

पुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा, खोजने में जुटी गोताखोर की टीम - Patna Punpun River

औरंगाबाद में 2 बच्चों की डूबने से मौत, तालाब में गेंद निकालने के लिए उतरे थे - drowning in Aurangabad pond

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.