ETV Bharat / state

दिल्ली में लोगों को बेघर कर रहा डीडीए और रेलवे, कार्रवाई के पीछे भाजपा सांसद: दुर्गेश पाठक - Durgesh Pathak blames BJP MP - DURGESH PATHAK BLAMES BJP MP

Durgesh Pathak blames BJP MP: AAP नेता ने भाजपा सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चांदनी चौक में डीडीए की कार्रवाई के पीछे स्थानीय सांसद प्रवीण खंडेलवाल का हाथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद जीतने के बावजूद कोई काम नहीं करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

आप विधायक दुर्गेश पाठक
आप विधायक दुर्गेश पाठक (Social media)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: आप आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि चांदनी चौक में डीडीए और पटेल नगर में रेलवे ने लोगों को बेघर करने के लिए नोटिस चस्पा किया है. इससे हजारों लोग परेशान हैं. लेकिन भाजपा के स्थानीय सांसद इस पर कुछ बोल नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा के सातों सांसदों को जिताया. पर सभी सांसद जीतने के बाद गायब रहते हैं और जनता के बीच नहीं जाते.

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह में दो बड़ी घटनाएं हुई. पहली घटना चांदनी चौक में बड़े स्तर पर ध्वस्तीकरण किया गया. डीडीए ने सांसदों के निर्देश पर यह कार्रवाई की. स्थानीय सांसद प्रवीण खंडेलवाल वहां एक बार भी नहीं गए, न ही वे लोगों का फोन उठाते हैं. दिल्ली में सांसदों में पिछले 11 साल में कोई काम नहीं किया और अब वे यहां तोड़फोड़ करा रहे हैं. वहीं, पटेल नगर, लोहा मंडी और बुद्ध नगर में जगह-जगह पर रेलवे की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसमें झुग्गियों को खाली करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- यमुना के पास अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश

दुर्गेश पाठक ने कहा कि स्थानीय सांसद बांसुरी स्वराज, नोटिस लगने के एक हफ्ते बाद भी वहां नहीं पहुंची. कुछ लोगों ने उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. दोनों ही जगह पर AAP कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद करने में जुटे हैं. मैं प्रवीण खंडेलवाल और बांसुरी स्वराज से एक चीज पूछना चाहता हूं कि लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई बंद करेंगे या नहीं. इनकी चुप्पी बता रही है कि ये लोग पीछे रहकर कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मंदिर के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगोलपुरी पहुंचा MCD का बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध

नई दिल्ली: आप आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि चांदनी चौक में डीडीए और पटेल नगर में रेलवे ने लोगों को बेघर करने के लिए नोटिस चस्पा किया है. इससे हजारों लोग परेशान हैं. लेकिन भाजपा के स्थानीय सांसद इस पर कुछ बोल नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा के सातों सांसदों को जिताया. पर सभी सांसद जीतने के बाद गायब रहते हैं और जनता के बीच नहीं जाते.

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह में दो बड़ी घटनाएं हुई. पहली घटना चांदनी चौक में बड़े स्तर पर ध्वस्तीकरण किया गया. डीडीए ने सांसदों के निर्देश पर यह कार्रवाई की. स्थानीय सांसद प्रवीण खंडेलवाल वहां एक बार भी नहीं गए, न ही वे लोगों का फोन उठाते हैं. दिल्ली में सांसदों में पिछले 11 साल में कोई काम नहीं किया और अब वे यहां तोड़फोड़ करा रहे हैं. वहीं, पटेल नगर, लोहा मंडी और बुद्ध नगर में जगह-जगह पर रेलवे की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसमें झुग्गियों को खाली करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- यमुना के पास अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश

दुर्गेश पाठक ने कहा कि स्थानीय सांसद बांसुरी स्वराज, नोटिस लगने के एक हफ्ते बाद भी वहां नहीं पहुंची. कुछ लोगों ने उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. दोनों ही जगह पर AAP कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद करने में जुटे हैं. मैं प्रवीण खंडेलवाल और बांसुरी स्वराज से एक चीज पूछना चाहता हूं कि लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई बंद करेंगे या नहीं. इनकी चुप्पी बता रही है कि ये लोग पीछे रहकर कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मंदिर के आसपास के अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगोलपुरी पहुंचा MCD का बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.