रायबरेली/कुशीनगर: सदर कोतवाली के राजघाट के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को सामने से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि साली की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं छह अन्य सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक आज लालगंज की तरफ से, एक ई रिक्शा सवारियों को लेकर जा रहा था. इसी दौरान रायबरेली से लालगंज की ओर जा रहे, एक अनियंत्रित डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद ई रिक्शा चला रहे 33 साल के कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कुछ बच्चे व महिलाएं भी शामिल थी. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा सवार लोग एक परिवार के थे, जो मलिक मऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे.
शहर कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. मौके पर कुणाल का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं उपचार के दौरान एक महिला की भी मौत हुई है.,जिसका नाम कंचन है.
कुशीनगर सड़क हादसे में 5 बाराती घायल: कुशीनगर जिले के रामकोला थानाक्षेत्र मे बारात से लौट रही बस की एक ट्रक से टक्कर हो गयी. इसमें 5 बाराती घायल हो गए. वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद पहुंची, एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय लोग और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें बस चालक का पैर टूटने की बात सामने आई है.
बताया जा रहा है कि गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज से तमकुही रोड के पास किसी गांव में बारात गई थी. इसमें बारातियों को रात में वापस लौट कर कैंपियरगंज जाना था. इसी दौरान पडरौना कप्तानगंज मार्ग पर, रामकोला नगर के धर्मसमधा मंदिर के समीप स्थित, पेट्रोल पम्प के सामने एक पडरौना की तरफ जा रहे ट्रक से कप्तानगंज की तरफ आ रही बारातियों की बस में टक्कर हो गई.
यह भी पढ़े : केरल: सड़क किनारे सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 2 बच्चों समेत 5 की मौत