ETV Bharat / state

हिमाचल में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस जिले में 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल - heatwave in Himachal - HEATWAVE IN HIMACHAL

Heatwave in Himachal: इस साल हिमाचल प्रदेश में बीते सालों की तुलना में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. एक तरफ सूर्य की तपिश है. वहीं, दूसरी ओर लोग जंगलों में आग लगा रहे हैं जिस कारण प्रदेश के निचले व मध्यम क्षेत्रों में दोपहर के समय हीट वेव चल रही है.

Dummy photo
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 7:22 PM IST

Updated : May 29, 2024, 9:13 PM IST

कांगड़ा: इन दिनों मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिन के समय लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. सूर्य देवता की तपिश के आगे हर कोई लाचार है.

हिमाचल प्रदेश भी इस गर्मी से अछूता नहीं है. कांगड़ा जिले में दिन के समय तापमान करीब 36 डिग्री पहुंच गया है. गर्मी को देखते हुए जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को आगामी 31 मई तक जिला कांगड़ा के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

इन आदेशों की अगर कोई स्कूल अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौसम विभाग ने 31 मई तक जिला कांगड़ा में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं, दोपहर के समय भी तापमान बढ़ने से रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, बात अगर जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों की की जाए तो नूरपुर, इंदौरा, गंगथ, फतेहपुर आदि क्षेत्रों में भी दिन के समय लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को बारिश होने का अनुमान है. अगर 1 मई को जिले में बारिश होती है तो कांगड़ा के लोगों को क्षेत्र में चल रही हीट वेव से राहत मिलेगी. इसी के साथ मौसम विभाग ने 31 मई को मानसून के केरल में पहुंचने का अनुमान लगाया है. बता दें कि शिमला में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. वहीं, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. ऊना में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर सहित प्रदेश के 9 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: तपने लगे पहाड़, हिमाचल के मैदानी इलाकों में हीट वेव को लेकर अलर्ट, 30 मई से बदलेगा मौसम

कांगड़ा: इन दिनों मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिन के समय लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. सूर्य देवता की तपिश के आगे हर कोई लाचार है.

हिमाचल प्रदेश भी इस गर्मी से अछूता नहीं है. कांगड़ा जिले में दिन के समय तापमान करीब 36 डिग्री पहुंच गया है. गर्मी को देखते हुए जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को आगामी 31 मई तक जिला कांगड़ा के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

इन आदेशों की अगर कोई स्कूल अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौसम विभाग ने 31 मई तक जिला कांगड़ा में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं, दोपहर के समय भी तापमान बढ़ने से रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं, बात अगर जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों की की जाए तो नूरपुर, इंदौरा, गंगथ, फतेहपुर आदि क्षेत्रों में भी दिन के समय लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार 1 मई को बारिश होने का अनुमान है. अगर 1 मई को जिले में बारिश होती है तो कांगड़ा के लोगों को क्षेत्र में चल रही हीट वेव से राहत मिलेगी. इसी के साथ मौसम विभाग ने 31 मई को मानसून के केरल में पहुंचने का अनुमान लगाया है. बता दें कि शिमला में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. वहीं, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. ऊना में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर सहित प्रदेश के 9 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: तपने लगे पहाड़, हिमाचल के मैदानी इलाकों में हीट वेव को लेकर अलर्ट, 30 मई से बदलेगा मौसम

Last Updated : May 29, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.