दौसा. कुछ दिनों पहले मोबाइल दुकान में हुई नकबजनी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए कीमत के 160 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. साथ ही वारदात के समय काम में ली गई एक बाइक भी जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो पहले भी अवैध हथियार, चोरी और नकबजनी सहित कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस के अनुसार मामले में गिरफ्तार आरोपी गौरव मीना और कौशल मीना चोरी के माल को फर्जी तरीके से ऑनलाइन साइट पर बेचते थे.
आरोपी इस तरह देते थे वारदात को अंजाम : दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि आरोपी दीपक मीना, अमर सिंह उर्फ गोलू और राकेश कोली दिन में बाजार में घूमकर महंगे मोबाइलों की दुकानों की रैकी करते थे. इसके बाद रात में चिह्नित की गई मोबाइल की दुकान को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी याकूब खान की बौंली में मोबाइल की दुकान है. ऐसे में आरोपी याकूब चोरी और लूट के मोबाइल खरीदकर, उनके पार्ट्स अन्य मोबाइल में लगाकर बेच देता था. इसी प्रकार आरोपी गौरव मीना, कौशल मीना और शुभम शर्मा ने अपनी निजी जानकारी छुपाकर साइटों पर फर्जी आईडी बना रखी थी. जिनपर आरोपी ग्राहक को फर्जी बिल उपलब्ध करवाकर चोरी के मोबाइल बेचते थे.
इसे भी पढ़ें-40 लाख के फोन हुए थे चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी बिल बना ओएलएक्स पर बेचते थे
आरोपियों के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज : थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपक मीना पुत्र रामखिलाड़ी के खिलाफ सवाई माधोपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित कई धाराओं में 7 मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी अमर सिंह उर्फ गोलू पुत्र मुरारी लाल मीना के खिलाफ दो अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार शुभम शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा के खिलाफ भी जयपुर के शिप्रापथ थाने में गंभीर धाराओं में 6 मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने आमजन और व्यापारी वर्ग से की अपील : मामले के खुलासे के बाद दौसा पुलिस ने आमजन और व्यापारी वर्ग को सचेत करते हुए अपने प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाने की अपील की है. साथ ही लोगों को ऑनलाइन साइटों पर सावधानी से खरीददारी करने और सत्यापित सेलर से ही सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया.