ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी से अपहृत बच्चा भरतपुर में मिला, अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस - मेहंदीपुर बालाजी

Dausa Kidnapping Case, दौसा जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने परिजनों के साथ बालाजी दर्शनों के लिए आए बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Dausa Child Kidnapping Case
मेहंदीपुर बालाजी से अपहृत बच्चा भरतपुर में मिला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 12:51 PM IST

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी से अपहृत बच्चा भरतपुर में मिला है. हालांकि, आरोपी फरार हो गया. दरअसल, शनिवार की देर शाम भरतपुर के बगदारी निवासी दिनेश अपनी पत्नी सुनीता और 8 वर्षीय बेटे के साथ बालाजी दर्शनों के लिए आया था. इस दौरान दिनेश और उसकी पत्नी चाय पीने के लिए बालाजी मोड़ पर रुके थे, जबकि 8 वर्षीय बेटा गाड़ी में बैठा हुआ था. इस दौरान जब दंपती चाय पीकर गाड़ी के पास पहुंचा तो बेटे को गाड़ी से गायब देखकर माता-पिता घबरा गए. बच्चे को काफी जगह तलाश करने पर भी जब वह नहीं मिला तो, दंपती ने इसकी सूचना स्थानीय बालाजी थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, बच्चे को ले जाते दिखा आरोपी : 8 वर्षीय बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. इस दौरान थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद ने टीम गठित कर बच्चे की तलाश शुरू की, साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में करीब साढ़े 7 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति कार के पास घूमता हुए नजर आया. वहीं, कुछ देर बाद ही संदिग्ध व्यक्ति अपने चेहरे को कपड़े से छुपाकर बच्चे को अपने साथ ले गया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम को महज 9 मिनट में अंजाम दिया था.

पढ़ें : परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी आए बालक का अपहरण, CCTV में दिखे संदिग्ध लोग

अपहृत बच्चा बगदारी से दस्तयाब : थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि अपहृत बच्चे की तलाश के लिए टीम गठित कर कई जगह भेजी गई. बच्चे को बगदारी से दस्तयाब कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता बच्चे को बगदारी में छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

दौसा. मेहंदीपुर बालाजी से अपहृत बच्चा भरतपुर में मिला है. हालांकि, आरोपी फरार हो गया. दरअसल, शनिवार की देर शाम भरतपुर के बगदारी निवासी दिनेश अपनी पत्नी सुनीता और 8 वर्षीय बेटे के साथ बालाजी दर्शनों के लिए आया था. इस दौरान दिनेश और उसकी पत्नी चाय पीने के लिए बालाजी मोड़ पर रुके थे, जबकि 8 वर्षीय बेटा गाड़ी में बैठा हुआ था. इस दौरान जब दंपती चाय पीकर गाड़ी के पास पहुंचा तो बेटे को गाड़ी से गायब देखकर माता-पिता घबरा गए. बच्चे को काफी जगह तलाश करने पर भी जब वह नहीं मिला तो, दंपती ने इसकी सूचना स्थानीय बालाजी थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, बच्चे को ले जाते दिखा आरोपी : 8 वर्षीय बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. इस दौरान थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद ने टीम गठित कर बच्चे की तलाश शुरू की, साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में करीब साढ़े 7 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति कार के पास घूमता हुए नजर आया. वहीं, कुछ देर बाद ही संदिग्ध व्यक्ति अपने चेहरे को कपड़े से छुपाकर बच्चे को अपने साथ ले गया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम को महज 9 मिनट में अंजाम दिया था.

पढ़ें : परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी आए बालक का अपहरण, CCTV में दिखे संदिग्ध लोग

अपहृत बच्चा बगदारी से दस्तयाब : थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद ने बताया कि अपहृत बच्चे की तलाश के लिए टीम गठित कर कई जगह भेजी गई. बच्चे को बगदारी से दस्तयाब कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता बच्चे को बगदारी में छोड़कर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.