दौसा: जिले के मंडावरी थाना इलाके के टोडा ठेकला गांव में शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति खेत में काम करते समय खेत में बने खुले बोरवेल में गिर गया, जिसे प्रशासन ने बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. बता दें कि जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र के टोडा ठेकला निवासी हेमराज कसाना (45 वर्ष) खेत पर कार्य कर रहा था. इस दौरान पैर फिसलने से हेमराज खुले बोरवेल में गिर गया.
वहीं, हेमराज के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, साथ ही प्रशासन को घटना की सूचना दी गई. इस दौरान व्यक्ति के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही डीएसपी दिलीप मीना मंडावरी थाना प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाकर बोरवेल के आसपास खुदाई कार्य शुरू किया गया.
150 फीट के बोरवेल में 15 फीट पर अटका : मंडावरी थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हेमराज कसाना खेत में कार्य करते समय पैर फिसलने से बोरवेल में गिर गया. बोरवेल करीब 150 फीट गहरा था. वहीं, हेमराज 15 फीट पर जाकर अटक गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद करीब पौने घंटे में बाहर निकाल लिया गया था.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित : थाना प्रभारी ने बताया कि बोरवेल से बाहर निकालने के बाद हेमराज कसाना को तुरंत लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार बोरवेल के अंदर दम घुटने से हेमराज की मौत हुई है. ऐसे में पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप देगी.