ETV Bharat / state

सचिन पायलट बोले- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा, RPSC का हो पुनर्गठन - Dausa Farmers Rally

कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को दौसा में किसान सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिले. पायलट ने कहा कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना चाहिए.

Sachin Pilot in Dausa
सचिन पायलट का दौसा दौरा (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 6:52 PM IST

सचिन पायलट का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिले के सिकंदरपुर गांव में किसान सम्मेलन में पहुंचे सचिन पायलट ने बुधवार को आरपीएससी को लेकर मीडिया में फिर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है. चाहे वह कोई दल हो, कोई सरकार हो, कोई नेता हो, कोई अधिकारी हो या कोई बड़ा व्यक्ति हो. नौजवानों के साथ जो छलावा हुआ है, उसके लिए कार्रवाई करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि आज आरपीएससी को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं. रिश्वत लेते हुए लोग पकड़े जा रहे हैं. पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. इसके लिए पूरी संस्था और पूरी व्यवस्था में मुलचूल परिवर्तन करना पड़ेगा. मैंने शुरू से कहा कि आरपीएससी को पुनर्जीवित करना पड़ेगा, पुनर्गठन करना पड़ेगा. राज्य सरकार को बिना समय जाया किए, पुनर्गठन करके नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना पड़ेगा. आरपीएससी जैसी संस्था में मनचाहे लोगों को बिठाने से संस्था को नुकसान होता है. इसलिए मैंने कहा कि वैसे ही नौकरियां कम हैं, फिर बेइमानी आती है, पेपरलीक होता है, कैंसिल होता है, इसलिए एक बार फिर कहता हूं कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना बहुत जरूरी है.

पढ़ें : भादरा पालिकाध्यक्ष उपचुनाव में जीत से कांग्रेस खेमा उत्साहित, डोटासरा और जूली ने बताया सत्य की विजय - Congress Victory

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई : पायलट ने कहा कि पेपरलीक की जांच आखिरी तह तक पहुंचनी चाहिए. कौन लोग इसके जिम्मेदार थे ? चंद रुपयों के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके उनका जीवन बेच रहे हैं, उसका खुलासा होना चाहिए. चाहे इसमें बड़े से बड़ा व्यक्ति कोई भी हो, उसका नाम सामने आना चाहिए और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए.

कानून-व्यवस्था के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे : वहीं, बीते दिनों पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा दिए गए बयान पर सचिन पायलट ने चुप्पी साध ली. साथ ही पिछले दिनों लालसोट विधायक रामविलास मीणा और सरकार के मंत्री के बीच हुई तकरार पर पायलट ने कहा कि सरकार में आम आदमी की सुनवाई नहीं हो रही है. लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, जोधपुर में तो दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऐसे में देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सरकार को कदम उठाने पड़ेंगे.

पूरे बहुमत के साथ चार प्रदेशों में बनाएंगे सरकार : पायलट ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप पड़े हैं. विकास हो नहीं रहा, सिर्फ घोषणाएं हो रहीं हैं. सरकार बजट पेश करती है. संकल्प पत्र पेश करती है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहे हैं. इस दौरान पायलट ने कई प्रदेशों में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे बहुमत के साथ हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी.

सचिन पायलट का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिले के सिकंदरपुर गांव में किसान सम्मेलन में पहुंचे सचिन पायलट ने बुधवार को आरपीएससी को लेकर मीडिया में फिर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक किसी को नहीं है. चाहे वह कोई दल हो, कोई सरकार हो, कोई नेता हो, कोई अधिकारी हो या कोई बड़ा व्यक्ति हो. नौजवानों के साथ जो छलावा हुआ है, उसके लिए कार्रवाई करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि आज आरपीएससी को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं. रिश्वत लेते हुए लोग पकड़े जा रहे हैं. पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. इसके लिए पूरी संस्था और पूरी व्यवस्था में मुलचूल परिवर्तन करना पड़ेगा. मैंने शुरू से कहा कि आरपीएससी को पुनर्जीवित करना पड़ेगा, पुनर्गठन करना पड़ेगा. राज्य सरकार को बिना समय जाया किए, पुनर्गठन करके नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना पड़ेगा. आरपीएससी जैसी संस्था में मनचाहे लोगों को बिठाने से संस्था को नुकसान होता है. इसलिए मैंने कहा कि वैसे ही नौकरियां कम हैं, फिर बेइमानी आती है, पेपरलीक होता है, कैंसिल होता है, इसलिए एक बार फिर कहता हूं कि आरपीएससी का पुनर्गठन होना बहुत जरूरी है.

पढ़ें : भादरा पालिकाध्यक्ष उपचुनाव में जीत से कांग्रेस खेमा उत्साहित, डोटासरा और जूली ने बताया सत्य की विजय - Congress Victory

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई : पायलट ने कहा कि पेपरलीक की जांच आखिरी तह तक पहुंचनी चाहिए. कौन लोग इसके जिम्मेदार थे ? चंद रुपयों के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके उनका जीवन बेच रहे हैं, उसका खुलासा होना चाहिए. चाहे इसमें बड़े से बड़ा व्यक्ति कोई भी हो, उसका नाम सामने आना चाहिए और उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए.

कानून-व्यवस्था के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे : वहीं, बीते दिनों पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा दिए गए बयान पर सचिन पायलट ने चुप्पी साध ली. साथ ही पिछले दिनों लालसोट विधायक रामविलास मीणा और सरकार के मंत्री के बीच हुई तकरार पर पायलट ने कहा कि सरकार में आम आदमी की सुनवाई नहीं हो रही है. लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, जोधपुर में तो दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऐसे में देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सरकार को कदम उठाने पड़ेंगे.

पूरे बहुमत के साथ चार प्रदेशों में बनाएंगे सरकार : पायलट ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप पड़े हैं. विकास हो नहीं रहा, सिर्फ घोषणाएं हो रहीं हैं. सरकार बजट पेश करती है. संकल्प पत्र पेश करती है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहे हैं. इस दौरान पायलट ने कई प्रदेशों में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे बहुमत के साथ हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.