ETV Bharat / state

'आप इधर कमल का बटन दबाएंगे उधर पाकिस्तानियों के चूल्हे हिल जाएंगे', दतिया में जमकर गरजे नरोत्तम मिश्रा - Narottam Mishra on Vote Power - NAROTTAM MISHRA ON VOTE POWER

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. रविवार को भी दतिया में दिए गए बयान से वे फिर सुर्खियों में है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

NAROTTAM MISHRA ON VOTE POWER IN DATIA
दतिया में जमकर गरजे नरोत्तम मिश्रा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 12:50 PM IST

दतिया में जमकर गरजे नरोत्तम मिश्रा

दतिया. रविवार को प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में सभा करने दतिया पहुंचे. यहां के सेवढ़ा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सभा में राज्य के पूर्व गृहमंत्री जमकर बरसे. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को देश की ताकत, उनके वोट की ताकत बताने के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पूर्व गृहमंत्री ने इस दौरान कहा, ' आप इधर कमल का बटन दबाएंगे उधर पाकिस्तानियों के चूल्हे हिल जाएंगे'.

जो बॉर्डर पर नहीं जा पाते, वे कमल का बटन दबाएं

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ' जो लोग देश सेवा के लिए बॉर्डर पर नहीं जा सकते, वे लोग यहीं से कमल का बटन दबा दें, काम हो जाएगा. आप इधर कमल का बटन दबाएंगे उधर पाकिस्तानियों के चूल्हे हिल जाएंगे. ', पूर्व मंत्री ने उचाड़, तिगरू, लांच तिराहा, पंडोखर, खड़उआ, इंदरगढ़, दोहर, जोनिया, सेंथरी, सेंगुवा, सहित थरेट में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर भाजपा के पछ में मतदान करने की अपील की.

बताई देश की ताकत

नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ' अभी कुछ 8 दिन पहले की बात बता रहा हूं कि अभी जो ईरान और इराक का युद्ध हुआ, उसमें जहाज का बेड़ा पकड़ा गया. उसमें 16 लोग हमारे भारत के भी पकड़े थे. तो ईरान और इराक के प्रधानमंत्री ने हमारे मोदी जी को फोन किया की इसमें आपके भी 16 भारतीय हैं. हम इन्हें सकुशल भारत भेज रहे हैं. ये होती हैं देश की दहाड़ और भारत का सम्मान.'

Read more-

नेताओं की ज्वॉइनिंग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, नरोत्तम बोले- राहुल के चेले जीतू पटवारी को नहीं आती गिनती

ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव: नरोत्तम मिश्रा ने बताया चुनाव के पहले किस दिन होगी कांग्रेस में सबसे बड़ी टूट

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं नरोत्तम मिश्रा

भाजपा के संकटमोचन कहलाने वाले पूर्व गृहमंत्री डॉ. मिश्रा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने नुक्कड़ सभा में आगे कहा कि आपके एक वोट की ताकत भारत को मजबूत करेगी साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं हैं.

दतिया में जमकर गरजे नरोत्तम मिश्रा

दतिया. रविवार को प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में सभा करने दतिया पहुंचे. यहां के सेवढ़ा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सभा में राज्य के पूर्व गृहमंत्री जमकर बरसे. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को देश की ताकत, उनके वोट की ताकत बताने के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पूर्व गृहमंत्री ने इस दौरान कहा, ' आप इधर कमल का बटन दबाएंगे उधर पाकिस्तानियों के चूल्हे हिल जाएंगे'.

जो बॉर्डर पर नहीं जा पाते, वे कमल का बटन दबाएं

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ' जो लोग देश सेवा के लिए बॉर्डर पर नहीं जा सकते, वे लोग यहीं से कमल का बटन दबा दें, काम हो जाएगा. आप इधर कमल का बटन दबाएंगे उधर पाकिस्तानियों के चूल्हे हिल जाएंगे. ', पूर्व मंत्री ने उचाड़, तिगरू, लांच तिराहा, पंडोखर, खड़उआ, इंदरगढ़, दोहर, जोनिया, सेंथरी, सेंगुवा, सहित थरेट में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर भाजपा के पछ में मतदान करने की अपील की.

बताई देश की ताकत

नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ' अभी कुछ 8 दिन पहले की बात बता रहा हूं कि अभी जो ईरान और इराक का युद्ध हुआ, उसमें जहाज का बेड़ा पकड़ा गया. उसमें 16 लोग हमारे भारत के भी पकड़े थे. तो ईरान और इराक के प्रधानमंत्री ने हमारे मोदी जी को फोन किया की इसमें आपके भी 16 भारतीय हैं. हम इन्हें सकुशल भारत भेज रहे हैं. ये होती हैं देश की दहाड़ और भारत का सम्मान.'

Read more-

नेताओं की ज्वॉइनिंग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, नरोत्तम बोले- राहुल के चेले जीतू पटवारी को नहीं आती गिनती

ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव: नरोत्तम मिश्रा ने बताया चुनाव के पहले किस दिन होगी कांग्रेस में सबसे बड़ी टूट

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं नरोत्तम मिश्रा

भाजपा के संकटमोचन कहलाने वाले पूर्व गृहमंत्री डॉ. मिश्रा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने नुक्कड़ सभा में आगे कहा कि आपके एक वोट की ताकत भारत को मजबूत करेगी साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं हैं.

Last Updated : Apr 22, 2024, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.