ETV Bharat / state

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीखें तय, यहां जानिए पूरा लेखाजोखा

Lok Sabha Election 2024, राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा. शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा की. इधर, तारीखों के ऐलान के साथ ही अब भाजपा और कांग्रेस की चुनावी मैदान में सक्रियता एकदम से बढ़ गई है. एक तरफ भाजपा 2024 में फिर से 2014 और 2019 जैसा रिजल्ट हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस 10 साल के सूखे को खत्म करने में जुटी है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 8:11 PM IST

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

जयपुर. लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनावी रणभेरी पूरे देश में बज चुकी है. राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान की घोषणा हुई है, जिसमें पूर्वी हिस्से में पहले चरण में तो दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में दूसरे चरण में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी. वहीं, प्रदेश में पहले चरण के दौरान गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा.

26 को दूसरे चरण का मतदान : दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसी दिन राज्य की बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. साथ ही इस दौरान 13 संसदीय क्षेत्रों में भी मतदान होगा. इनमें टोक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, उदयपुर चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होगा.

इसे भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024 : जानें राजस्थान में कब होगा मतदान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया तारीखों का ऐलान

राजस्थान की वोटिंग का ये है आंकड़ा : साल 2024 के चुनाव के दौरान राजस्थान में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 77 लाख 38 हजार 377 होगी तो 2 करोड़ 54 लाख 70 हजार 796 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. वहीं, 18 से 19 साल के बीच के युवा मतदाताओं की संख्या 15 लाख 70 हजार 490 होगी. प्रदेश में 57 लाख 2 हजार 965 दिव्यांग मतदाता हैं तो थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 616 है. इसी तरह से प्रदेश में कुल 5 करोड़ 32 लाख 9 हजार 789 मतदाता हैं. आंकड़ों से जाहिर है कि राजस्थान में पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स की संख्या 15 लाख 70 हजार से ज्यादा है, जिसकी संख्या तीन फीसदी के आसपास है. ये वोटर इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. राजस्थान में 100 साल से ऊपर उम्र के 20 हजार 496 वोटर्स हैं, जिनके लिए इस बार इलेक्शन कमीशन ने घर से मतदान की व्यवस्था भी की है.

2019 में वोटों का था बड़ा फर्क : साल 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहा था, जहां दोनों पार्टियों के बीच 24.23% वोट का अंतर था. उस लोकसभा चुनाव में कुल 3 करोड़ 24 लाख 41 हजार 64 लोगों ने वोट डाला था, जिनमें से भाजपा को 58.47% प्रतिशत वोटों के साथ 1 करोड़ 89 लाख 68 हजार 392 ने मतदान किया था. वहीं, कांग्रेस को 34.24% प्रतिशत के साथ 1 करोड़ 11 लाख 7 हजार 910 लोगों ने वोट किया था. तब के चुनाव में तीसरी बड़ी पार्टी अनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रही थी, जिसे आरएलपी ने 2.03% वोट के साथ 6 लाख 60 हजार 51 वोट हासिल किए थे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan By Election : राज्य की बागीदौरा सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

वहीं, बसपा को 1.07% प्रतिशत यानी 3 लाख 48 हजार 678 वोट मिले थे. इन चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को 1.07% के हिसाब से 3 लाख 47 हजार 584 और नोटा को 1.01% फीसदी यानी 3 लाख 27 हजार 559 मत हासिल हुए थे. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जहां राजस्थान में 63.02 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 2019 में मतदान का प्रतिशत 66.37% पर रहा था.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनावी रणभेरी पूरे देश में बज चुकी है. राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में मतदान की घोषणा हुई है, जिसमें पूर्वी हिस्से में पहले चरण में तो दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में दूसरे चरण में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी. वहीं, प्रदेश में पहले चरण के दौरान गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा.

26 को दूसरे चरण का मतदान : दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसी दिन राज्य की बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी. साथ ही इस दौरान 13 संसदीय क्षेत्रों में भी मतदान होगा. इनमें टोक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, उदयपुर चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होगा.

इसे भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024 : जानें राजस्थान में कब होगा मतदान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया तारीखों का ऐलान

राजस्थान की वोटिंग का ये है आंकड़ा : साल 2024 के चुनाव के दौरान राजस्थान में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 77 लाख 38 हजार 377 होगी तो 2 करोड़ 54 लाख 70 हजार 796 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. वहीं, 18 से 19 साल के बीच के युवा मतदाताओं की संख्या 15 लाख 70 हजार 490 होगी. प्रदेश में 57 लाख 2 हजार 965 दिव्यांग मतदाता हैं तो थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 616 है. इसी तरह से प्रदेश में कुल 5 करोड़ 32 लाख 9 हजार 789 मतदाता हैं. आंकड़ों से जाहिर है कि राजस्थान में पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स की संख्या 15 लाख 70 हजार से ज्यादा है, जिसकी संख्या तीन फीसदी के आसपास है. ये वोटर इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. राजस्थान में 100 साल से ऊपर उम्र के 20 हजार 496 वोटर्स हैं, जिनके लिए इस बार इलेक्शन कमीशन ने घर से मतदान की व्यवस्था भी की है.

2019 में वोटों का था बड़ा फर्क : साल 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहा था, जहां दोनों पार्टियों के बीच 24.23% वोट का अंतर था. उस लोकसभा चुनाव में कुल 3 करोड़ 24 लाख 41 हजार 64 लोगों ने वोट डाला था, जिनमें से भाजपा को 58.47% प्रतिशत वोटों के साथ 1 करोड़ 89 लाख 68 हजार 392 ने मतदान किया था. वहीं, कांग्रेस को 34.24% प्रतिशत के साथ 1 करोड़ 11 लाख 7 हजार 910 लोगों ने वोट किया था. तब के चुनाव में तीसरी बड़ी पार्टी अनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रही थी, जिसे आरएलपी ने 2.03% वोट के साथ 6 लाख 60 हजार 51 वोट हासिल किए थे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan By Election : राज्य की बागीदौरा सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

वहीं, बसपा को 1.07% प्रतिशत यानी 3 लाख 48 हजार 678 वोट मिले थे. इन चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों को 1.07% के हिसाब से 3 लाख 47 हजार 584 और नोटा को 1.01% फीसदी यानी 3 लाख 27 हजार 559 मत हासिल हुए थे. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जहां राजस्थान में 63.02 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 2019 में मतदान का प्रतिशत 66.37% पर रहा था.

Last Updated : Mar 16, 2024, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.