दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में नाबालिग से यौन शोषण के एक केस को रफा-दफा करने का मामला सामने आया है. घटना हायाघाट थाने इलाके की है, जहां एक पंचायत के उपमुखिया ने अस्मत की कीमत 4 लाख रुपये लगाते हुए एकरारनामा बनवाया और कई लोगों के दस्तखत भी करवा लिए. इस फैसले से नाखुश पीड़िता जब थाने पहुंची तो वहां भी दुत्कार मिली. अब इस केस में कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
शादी का झांसा देकर यौन शोषणः नाबालिग पीड़िता के मुताबिक "गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. अब युवक शादी से इनकार कर रहा है.इस घटना की सुनवाई के लिए उपमुखिया के नेतृत्व में पंचायत बैठी. जिसमें उपमुखिया ने युवक पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर मामले को रफा-दफा करने का फरमान सुनाते हुए एकरारनामा बनवा दिया."
20 दिनों तक थाने का चक्कर लगाती रही पीड़िताः पंचायत के इस अपमानजनक फैसले को जब पीड़िता ने मानने से इनकार कर दिया तो उसके परिवार के साथ मारपीट की गयी.जब इस बात की शिकायत लेकर पीड़िता और उसकी मां ने हायाघाट थाने में आवेदन दिया तो थानाध्यक्ष ने पंचायत के फैसले को जायज करार देते हुए पीड़िता को भगा दिया.
"पंचायत के इस फैसले के खिलाफ हमलोग 20 दिनों तक हायाघाट थाने का चक्कर लगाती रहे, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया.थानाध्यक्ष ने पंचायत वाले इकरारनामे को महत्व देते हुए हमलोगों को पंचायत का फैसला मानने की बात कहकर थाने से वापस कर दिया." -पीड़िता
एसएसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबितः पंचायत में हुई नाइंसाफी और थाने में मिली दुत्कार के बाद पीड़ित परिवार दरभंगा एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचा और पूरे मामले में इंसाफ की गुहार लगाई. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हायाघाट थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया और सर्किल इंस्पेक्टर को केस दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया.
ये भी पढ़ेंःदरभंगा में जमीन के विवाद में भाई पर चाकू से हमला, गला रेतकर मौत के घाट उतारा - Murder In Darbhanga