दरभंगा: बिहार में पटना के बाद दरभंगा में दूसरा एम्स बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 13 नवम्बर को इसका शिलान्यास करने दरभंगा आ रहे हैं. शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. तैयारी जायजा लेने के लिए नेताओं के साथ साथ बिहार सरकार के अधिकारियों का दौरा शुरू हो गया है. शनिवार को जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया.
तैयारी का निरीक्षणः स्थल निरीक्षण के बाद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि 13 नवंबर मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का भूमि पूजन करने जा रहे हैं. जिसकी तैयारी का जायजा लेने हमलोग पहुंचे हैं, ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक हो सके. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के बाद बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जहां दो एम्स बन रहा है. 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है, उसके मद्देनजर भी यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है.
"लोकसभा चुनाव में NDA ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मिथिलांचल के ऊपर खास ध्यान है. 13 नवंबर को दरभंगा एम्स की आधारशिला रखने का संभावित समय 9 बजे से है. जिसकी तैयारी को हमलोग देख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मंच पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे."- संजय झा, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद
एम्स निर्माण से जुड़े तथ्यः बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण दरभंग जिला के शोभन बाइपास में 1261 करोड़ से होना है. 25 अक्टूबर को इसके लिए ई टेंडर के माध्यम से निविदा भी निकाल दी गई है. बिहार के दूसरे एम्स में आईसीसीयू, क्रिटिकल केयर आदि विभागों के लिए 175 बेड, सर्जरी, ऑर्थो, ऑप्थालमॉलॉजी विभाग में 120 बेड, मेडिसिन विभाग में 60, पीडियाट्रिक में 60 बेड, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 75 बेड, डर्मेटोलॉजी में 15 बेडों की व्यवस्था रहेगी. एम्स निर्माण की जिम्मेदारी HSCC कंपनी को दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः
- दरभंगा एम्स के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी जमीन केंद्र को किया हस्तांतरित, जल्द PM मोदी करेंगे शिलान्यास - Darbhanga AIIMS
- जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश - JP Nadda
- दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द, बिहार सरकार ने 150.13 एकड़ जमीन किया ट्रांसफर - Darbhanga AIIMS
- शोभन में बनेगा दरभंगा एम्स, केंद्र सरकार ने नई डिजाइन पर लगाई मुहर
- 'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV