पटना: बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन डाना बिहार में आफत की बारिश बनकर आयी है. पटना और जमुई में गुरुवार की रात बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. ठनका गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इसीलिए आईएमडी ने आज यानी 25 अक्टूबर को पटना सहित 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जमुई के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी गई है.
गिरेगा पारा और ठंड बढ़ने की उम्मीद: दीपावली के पहले बिहार के मौसम में बदलाव दिख रहा है. इसकी मुख्य वजह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से उठने वाला चक्रवाती तूफान 'डाना' है. पटना जिले सहित पूर्वी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में सुबह से बादल बने हुए हैं. कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार इसका असर कल शनिवार को भी बिहार में रहने वाला है. पूर्वी और दक्षिण बिहार में तेज हवा के साथ वर्षा दर्ज होने की संभावना है. साथ ही आज से राज्य के तापमान में गिरावट होने से ठंड के बढ़ने की भी उमीद है.
THE SEVERE CYCLONIC STORM “DANA” (PRONOUNCED AS DANA) MOVED NORTH-NORTHWESTWARDS WITH A SPEED OF 10 KMPH AND LAY CENTRED AT 0530 HRS IST OF TODAY, THE 25TH OCTOBER, OVER NORTH COASTAL ODISHA NEAR LATITUDE 21.00° N AND LONGITUDE 86.85°E, ABOUT 20 KM NORTH-NORTHWEST OF DHAMARA AND… pic.twitter.com/9kXpXmTxUz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2024
पटना और जमुई में दिखने लगा डाना का असर: गंभीर साइक्लोन ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पुरी और सागर द्वीप के बीच, भीतरकनिका और धामरा के निकट 24 अक्टूबर देर रात पहुंचा. टकराते समय इसकी हवा की गति 100-110 किमी/घंटा तक पहुंची. बिहार में भी इसका असर पटना और जमुई में दिखने लगा है. रात में तेज हवाओं के झोंके और बूंदाबांदी पानी से सबसे ज्यादा असर किसानों में दिख रहा है. खेतों में इन दिनों धान की फसल तैयार होने वाली है. किसानों को धान की फसल बर्बाद होने की चिंता बढ़ रही है.
यहां होगी झमाझम बारिश: पटना मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोन डाना का असर प्रदेश के पूर्वी भाग यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश की संभावना है. लेकिन पटना और जमुई में देर रात से बारिश हो रही है. वहीं तेज हवा चल रही है और बादल छाएं हुए हैं. वहीं इसके साथ ही दक्षिण मध्य भागों यानी पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा जबकि शेष भागों के एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 25, 2024
कई जिलों में ठनका गिरने की संभावना: पटना आईएमडी के अनुसार राज्य के दक्षिणी इलाकों के अधिसंख्य जिलों में आज मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसके साथ 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी तो कहीं-कहीं झोंके के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें
बिहार पहुंचते ही 'डाना' ने दिखाया अपना रौद्र रूप, पटना में आंधी बारिश से कई एकड़ धान की फसल बर्बाद
चक्रवाती तूफान Dana का कहर, बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ हो रही भारी बारिश
DANA ने बदला गियर, होगी 120KM/h रफ्तार, 3 दिन आंधी-तूफान का अलर्ट
110 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराने वाला 'Dana', बिहार के 19 जिलों में दिखाएगा असर