दमोह। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को दमोह में भाजपा पर जमकर बरसे. वह यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी का नामांकन दाखिल कराने आए थे. दमोह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी तरवर लोधी का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "भाजपा सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए जनता का इस्तेमाल करती है. जब विधानसभा चुनाव होना था तो कहा कि आप हमें वोट दीजिए. सरकार बनने पर प्रत्येक महिला की खाते में ₹3000 आएंगे. बहनों ने बीजेपी का साथ दिया. शिवराज सिंह प्रफुल्लित थे कि फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के 5 दावेदार बना दिए."
सीएम पद के 5 दावेदार बनाकर बीजेपी ने धोखा किया
जीतू पटवारी ने कहा "एमपी के सीएम के पहले दावेदार प्रहलाद पटेल थे. लोधी समाज के लोगों से कहा कि हमको वोट दो. हम प्रहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाएंगे. प्रहलाद पटेल को केंद्र से लाकर एक राज्य का मंत्री बना दिया, बोलो सही है या गलत. नरेंद्र तोमर को कहा कि आप प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेंगे. ठाकुर समाज से इस बात के लिए वोट ले लिए, लेकिन देश के कृषि मंत्री को विधानसभा का स्पीकर बना दिया. शिवराज सिंह तो किरार समाज से कह ही रहे थे कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. ऐसा कहकर भाजपा ने 5 अलग-अलग मुख्यमंत्री पद के दावेदार बना दिए. जब हमने सवाल किया कि आपने इनको मुख्यमंत्री बना दिया? तो जवाब आया कि यह तो हमारा पॉलिटिकल मैनेजमेंट था."
बीजेपी ने लोधी समाज के साथ अन्याय किया
जीतू पटवारी ने कहा "यह बीजेपी का राजनीतिक चातुर्य नहीं था, यह लोधी समाज के साथ धोखा था. आपको चुनना है एक ईमानदार और बेईमान को, एक टिकाऊ और बिकाऊ को, एक लोधी और लोभी को." उन्होंने दमोह के संबंध में कहा "मैं अखबारों में पढ़ता था बेलाताल सफाई अभियान. अरे हो गया होगा". इस पर उपस्थित जनता और कार्यकर्ता बोले नहीं हुआ. बेलाताल को लेकर उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद तथा अब वर्तमान सरकार में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से सवाल किया कि 10 साल में आखिर बेलाताल साफ क्यों नहीं हुआ? पटवारी यही नहीं रुके उन्होंने रोजगार के मसले पर भी भाजपा सरकार को जमकर घेरा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मोदी सरकार के रोजगार की गारंटी पर सवाल
उन्होंने कहा "मोदी सरकार कहती थी हम सबको रोजगार देंगे, लेकिन प्रहलाद पटेल, जयंत मलैया और लखन पटेल के बेटे को तो रोजगार मिल गया, लेकिन यहां की जनता के बेटों को रोजगार क्यों नहीं मिला? यह सवाल है या नहीं है. जब नेताओं के बेटों को रोजगार मिला है तो यहां की जनता के बच्चों का क्या होगा." वह भाषण खत्म कर ही रहे थे, तभी लोकसभा प्रत्याशी तरवर लोधी उनके बगल में खड़े हुए थे, फूट-फूट कर रोने लगे, तब पटवारी ने कहा कि दमोह लोकसभा का एक-एक व्यक्ति तरवर लोधी के रूप में चुनाव लड़ेगा या कि नहीं लड़ेगा? इस पर एक बार फिर पीछे से आवाज आई कि लड़ेगा.