ETV Bharat / state

सिवान में टूटा नहर का बांध, कई एकड़ में लगी फसल बर्बाद, JE की दलील- चूहों ने तोड़ा डैम - Dam Broken In Siwan - DAM BROKEN IN SIWAN

CANAL DAM BREAKING IN SIWAN: सिवान में नहर का बांध टूटने के कारण इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कई एकड़ में लगी धान की फसल खराब हो गयी है. जेई ने अनुसार बांध में चूहे ने छेद कर दिया, इसी कारण बांध टूट गया. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में नहर का बांध टूटने से आयी बाढ़
सिवान में नहर का बांध टूटने से आयी बाढ़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 2:31 PM IST

सिवान में नहर का बांध टूटने से पूरे इलाके में पानी फैला (ETV Bharat)

सिवानः बिहार के सिवान में नहर का बांध टूटने से पूरे इलाके में पानी फैल गया है. मामला जिले के मैरवा का है. नवादा गांव में स्थित नहर का बांध अचानक टूट गया, जिससे करीब 5 एकड़ खेतों में की फसल बर्बाद हो गई है. देखते-देखते पूरे इलाके में पानी भर गया. बताया जाता है कि 50 से 60 किसानों का धान की फसल बर्बाद हो गया.

कई एकड़ फसलों को नुकसानः सिवान के मैरवा में जहां बांध टूटने से कई एकड़ फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों के फसल डूब गए हैं. दूसरी ओर पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है. इसकी जैसे ही सूचना विभाग को लगी विभाग के जेई मदन मोहन घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चूहे के द्वारा छेद किए जाने के कारण ऐसा हुआ है.

"नहर के आउटलेट के लिए जगह छोड़ी जाती है. जिसमें हर जगह चूहे ने छेद कर दिया था. पानी भरने की वजह से रिसाव ज्यादा हुआ और इस तरह से बांध टूट गया." - मदन मोहन, जेई

लापरवाही का आरोपः जेई ने कहा कि बांध बांधने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इधर धीरे-धीरे कई इलाकों में पानी घुसना शुरू हो गया है. आपको बता दें की बरसात की बिल्कुल अभी शुरुआत है, लेकिन जिस तरह से बांध टूटा है इस पर ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के द्वारा कोई इसकी जांच नहीं की जाती थी. देखने के लिए कोई नहीं आता था. इस लिए यह बांध टूट गया है.

बांध को ठीक करने की मांगः लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही मरम्मत नहीं हुआ तो अब रिहायशी इलाकों में भी पानी घुसने लगेगा. इससे लोगों को काफी परेशानी होगी. लोगों का आना जाना बंद हो जाएगा. लोगों ने जल्द से जल्द बांध को ठीक करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः अररिया के बाद अब सिवान में गिरा पुल, गंडक नदी पर ढह गया 30 फीट लंबा ब्रिज - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR

सिवान में नहर का बांध टूटने से पूरे इलाके में पानी फैला (ETV Bharat)

सिवानः बिहार के सिवान में नहर का बांध टूटने से पूरे इलाके में पानी फैल गया है. मामला जिले के मैरवा का है. नवादा गांव में स्थित नहर का बांध अचानक टूट गया, जिससे करीब 5 एकड़ खेतों में की फसल बर्बाद हो गई है. देखते-देखते पूरे इलाके में पानी भर गया. बताया जाता है कि 50 से 60 किसानों का धान की फसल बर्बाद हो गया.

कई एकड़ फसलों को नुकसानः सिवान के मैरवा में जहां बांध टूटने से कई एकड़ फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों के फसल डूब गए हैं. दूसरी ओर पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है. इसकी जैसे ही सूचना विभाग को लगी विभाग के जेई मदन मोहन घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चूहे के द्वारा छेद किए जाने के कारण ऐसा हुआ है.

"नहर के आउटलेट के लिए जगह छोड़ी जाती है. जिसमें हर जगह चूहे ने छेद कर दिया था. पानी भरने की वजह से रिसाव ज्यादा हुआ और इस तरह से बांध टूट गया." - मदन मोहन, जेई

लापरवाही का आरोपः जेई ने कहा कि बांध बांधने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इधर धीरे-धीरे कई इलाकों में पानी घुसना शुरू हो गया है. आपको बता दें की बरसात की बिल्कुल अभी शुरुआत है, लेकिन जिस तरह से बांध टूटा है इस पर ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के द्वारा कोई इसकी जांच नहीं की जाती थी. देखने के लिए कोई नहीं आता था. इस लिए यह बांध टूट गया है.

बांध को ठीक करने की मांगः लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही मरम्मत नहीं हुआ तो अब रिहायशी इलाकों में भी पानी घुसने लगेगा. इससे लोगों को काफी परेशानी होगी. लोगों का आना जाना बंद हो जाएगा. लोगों ने जल्द से जल्द बांध को ठीक करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः अररिया के बाद अब सिवान में गिरा पुल, गंडक नदी पर ढह गया 30 फीट लंबा ब्रिज - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR

Last Updated : Jun 22, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.