सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला सोनीपत कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस-वे पर गांव जठेड़ी से सामने आया है. जहां एक कार सवार के सिर में फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. तड़के करीब साढ़े 3 बजे राहगीर ने कार को डिवाइडर पर चढ़ा देखकर मामले से पुलिस को अवगत कराया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया गया. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत: मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी राकेश ने बताया कि उनके भाई सुरेश (42) पशु डेयरी चलाते थे. पत्नी से मनमुटाव के बाद वह अकेला रहता था. रात को करीब 9 बजे वह घर से अपनी कार लेकर निकले थे. उसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें भाई की हत्या किए जाने की सूचना मिली है. वह राई थाना पहुंचे तो पता लगा कि उनके भाई के सिर में गोली मारी गई है. फिलहाल उन्होंने किसी पर शक नहीं जताया है. परिजनों का कहना है कि सुरेश का पत्नी भारती से मनमुटाव चल रहा था. जिसके चलते दो साल से अलग रह रहे हैं. उनके पास दो बेटियां व एक बेटा है. पुलिस ने उनकी पत्नी से भी संपर्क किया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: मामले की जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर एक कार में शख्स का शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान की गई. मृतक दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है और परिजनों ने जानकारी दी कि वह डेयरी संचालक था. परिजनों से पूछताछ की गई है किसी पर शक नहीं है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, तीन गाड़ियां जप्त