संभल : जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव में हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के चार लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाश नगदी और जेवरात सहित करीब चार लाख रुपये का सामान समेट ले गए. बदमाशों ने घर में रखा खाने-पीने का सामान भी नहीं छोड़ा. देसी घी, आटा और मिठाई लूटकर ले गए हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया है. पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के गांव चौपाशोभापुर का है. यहां के रहने वाले सत्येंद्र कुमार शुक्रवार की रात अपनी पत्नी तुलसी, बेटी प्राप्ति व बेटे प्रतीक के साथ घर में सोए हुए थे. बताते हैं कि लगभग एक बजे कुछ हथियारबंद नकाबपोश बदमाश सत्येंद्र के घर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गए. इस दौरान आहट होने पर घर के लोग जग गए. जिस पर बदमाशों ने सबसे पहले गृह स्वामी की बेटी व बेटे को तमंचे की नोक पर ले लिया. इसके बाद दोनों बच्चों को लेकर बदमाश मां तुलसी व पिता सत्येंद्र कुमार के पास पहुंचे. जहां पर बदमाशों को देखकर सत्येंद्र कुमार ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने परिवार के चारों सदस्यों को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद घर में जमकर तांडव मचाया.
बदमाशों ने पांच जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने का हार, दो मंगलसूत्र व 28000 की नगदी के अलावा एक बाइक, एक एलइडी टीवी सहित करीब 4 लाख का सामान समेट लिया. बदमाशों के जाने के बाद पत्नी तुलसी ने अपने हाथ खोले और अन्य परिजनों को बंधन मुक्त कराया. घर में डकैती की सूचना उन्होंने डायल 112 पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 पुलिस व कोतवाल सत्येंद्र पवार पहुंच गए. सूचना पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : हैवान पिता: पत्नी से विवाद के दौरान 17 दिन के मासूम के सिर पर मारा डंडा, मौके पर मौत
यह भी पढ़ें : हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार