अजमेर: प्लॉट पर कब्जे की नीयत से कुख्यात डकैत धन सिंह ने प्लॉट मालिक को गोली मार दी. इस घटना से टांटोटी गांव में दहशत फैल गई. पीड़ित ने धन सिंह, उसके चाचा गोपाल सिंह और उसके साथी विजेंद्र सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पीड़ित को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित रामपाल ने बताया कि टाटोटी गांव में उसका प्लॉट है. भाई से विवाद के कारण वह अपने ननिहाल में रहने लगा था. उसके अन्य भाइयों को भी विवाद में दखल देने और प्लॉट सौंपने के लिए कहा था. उसने बताया कि गांव के दबंग गोपाल सिंह से मदद के लिए उनके पास गया था. उसने बताया कि वह 1 लाख रुपए अपने भतीजे से मांगता था. लिहाजा प्लॉट और पैसे दिलवाने पर 50 हजार देने के लिए भी कहा था. पीड़ित का आरोप है कि गोपाल सिंह, धन सिंह और विजेंद्र सिंह उसके प्लॉट पर आए और धन सिंह ने बंदूक से गोली मार दी. पीड़ित का आरोप है कि घटना होने के बाद भी पुलिस गांव में नहीं आई. उसके भाई ने पुलिस थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई.
पढ़ें: खेतों में चारा काटने गए युवक को मारी गोली, पेट में फंसी , हालत गंभीर - firing on youth in dholpur
पीड़ित रामपाल की पत्नी लाली ने बताया कि वे प्लॉट पर नींव रख रहे थे. इस दौरान गोपाल सिंह, धन सिंह, विजेंद्र सिंह समेत 7-8 जने मौके पर आए और धमकाते हुए गोली चला दी. उसने बताया कि पति को तीन गोली लगी है. आरोपियों ने उसके पुत्र पर भी गोली चलाई थी, लेकिन वह बच गया. इस घटना के बाद सराणा थाने भी गए थे. थाने में से पुलिसकर्मियों ने कहा कि नसीराबाद अस्पताल चलो, हम पीछे-पीछे आ रहे हैं. नसीराबाद से अजमेर जेएलएन अस्पताल में पति को रेफर किया गया है. आरोपी जबरन प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं.
पढ़ें: भवन निर्माण विवाद में 75 वर्षीय बुजुर्ग पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती - Firing on an old man
इनका कहना है: सीओ हर्षित शर्मा ने बताया कि पीड़ित के बयान लिए गए हैं. गोपाल सिंह, धन सिंह, विजेंद्र सिंह समेत 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ सरांना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वारदात के बाद आरोपी फरार हैं. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.