ग्वालियर। दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में युवक की मौत के मामले में पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रामबरन गुर्जर पुलिस अधीक्षक से मिले. उन्होंने निर्दोष लोगों को इस मामले से निकालने की मांग की है. उनका कहना है कि जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें तीन लोग मौके पर थे ही नहीं. उनके मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन से इसकी तस्दीक की जा सकती है.
पूर्व विधायक ने एसपी को सौंपे सीसीटीली फुटेज
पूर्व विधायक ने एसपी को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं. सीसीटीवी फुटेज में फरियादी पक्ष के लोगों द्वारा विरोधी पक्ष पर गोली चलाने के दृश्य हैं. पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने पूर्व विधायक को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और यदि कोई व्यक्ति निर्दोष है तो उसे जबरन नहीं फंसाया जाएगा. गौरतलब है कि 8 दिन पहले शुक्रवार की रात में डबरा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते नहर रोड पर संदीप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संदीप और अल्लो उर्फ आलोक गुर्जर का आपस में विवाद चल रहा था.
आरोपी पक्ष ने अपनी बात पूर्व विधायक से कही
बता दें कि घटना वाले दिन संदीप अपने चार पहिया वाहन से घर आ रहा था तभी अल्लो गुर्जर के घर से उन पर गोलियां दागी गईं. एक गोली उसके सीने में आकर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में आलोक के अलावा भूपेन्द्र, जितेंद्र और उनके चार अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी पक्ष ने अपनी बात पूर्व विधायक रामबरन गुर्जर से कही. उन्हें बताया कि इस मामले में तीन लोगों को जबरन आरोपी बनाया गया है.
ALSO READ: |
कारोबारी से धोखाधड़ी के आरोपी की तलाश में पुलिस
ग्वालियर में कारोबारी प्रमोद शर्मा और उनके पार्टनर पुष्पेंद्र रजक के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, प्रमोद शर्मा के पास अमनदीप सिंह नामक एक व्यक्ति पहुंचा था. उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर कारोबारी से दो चेक ले लिए और उनके मोबाइल में एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करा कर मोबाइल हैक कर लिया. चेक द्वारा खाते से पहले 1.13 लाख रुपए निकाले गए. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है "आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."