ETV Bharat / state

चिरमिरी के अफसर बंगले में दबंग का कब्जा, खाली कराने में एसईसीएल कर्मियों के फूले हाथ पांव - SECL officer bungalow in Chirmiri - SECL OFFICER BUNGALOW IN CHIRMIRI

चिरमिरी कॉलरी के ऑफिसर कॉलोनी के बंगले में कब्जा कर लेने का मामला सामने आया है. एसईसीएल अफसरों ने मकान से कब्जा लेने की कोशिश की,लेकिन आरोपी ने खुद का ताला लगाकर अफसरों को उल्टे पांव वापस लौटा दिया.

SECL officer bungalow in Chirmiri
चिरमिरी के अफसर बंगले में दबंग का कब्जा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 10, 2024, 6:37 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोल नगरी चिरमिरी में वर्कर्स के क्वार्टर पर कब्जा कर लेना आम बात थी.लेकिन अब कब्जावीरों की नजर एसईसीएल क्षेत्र में अफसरों के लिए बनाए गए क्वॉटर्स पर भी पड़ चुकी है. चिरमिरी क्षेत्र में कर्मचारी और अफसरों के लिए एसईसीएल ने रैंक के मुताबिक मकान बनाएं हैं.कर्मचारी स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं,जबकि अधिकारियों को ऑफिसर कॉलोनी में मकान मिलता है.लेकिन अब ऑफिसर कॉलोनी के मकानों में कब्जा किया जा रहा है.

दबंग नेता ने किया कब्जा : एसईसीएल एनपीएस कॉलरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.जहां कंपनी के बंगला नंबर सी-18 में दबंग ने कब्जा किया है. बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को अफसर जब रिटायर हुए तो बंगला खाली किया.बंगला खाली होने के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने ताला लगाकर बंगला प्रबंधन के सुपुर्द किया था. लेकिन इसके अगले ही दिन स्थानीय दबंग जिसका नाम चंदन गुप्ता बताया जाता है,उसने ताला तोड़ा और बंगले में कब्जा कर लिया.

मकान से कब्जा नहीं हटा : इस मामले की जानकारी जैसे ही कंपनी अफसरों को लगी तो मकान खाली करवाने मौके पर पहुंची.लेकिन संबंधित व्यक्ति मकान में खुद का ताला लगाकर मौके से चला गया. साथ ही कर्मचारियों को साफ-साफ ये कह दिया गया कि क्वार्टर खाली नहीं होगा. इसके बाद कंपनी के अधिकारी कर्मचारी अपनी पूरी टीम के साथ शिकायत दर्ज करने के लिए तहसीलदार चिरमिरी के पास पहुंचे.जहां अवैध कब्जाधारी चंदन गुप्ता के नाम से लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है.

SECL officer bungalow in Chirmiri
तहसीलदार से एसईसीएल कर्मियों ने की शिकायत

इस मामले में विडंबना ये है कि जिस नेता ने बंगले में कब्जा किया है,वो सत्ताधारी दल का करीबी बताया जाता है.ऐसे में अब देखना लाजिमी होगा कि एसईसीएल प्रबंधन ने जिस प्रशासन के पास अपील की है,उसकी सुनवाई होती भी है या नहीं.

एमसीबी के गेल्हापानी गांववालों ने किया चुनाव बहिष्कार, लगाए गंभीर आरोप - Lok Sabha Election 2024
बेमेतरा में एथेनॉल प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
महासमुंद में सड़क नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोल नगरी चिरमिरी में वर्कर्स के क्वार्टर पर कब्जा कर लेना आम बात थी.लेकिन अब कब्जावीरों की नजर एसईसीएल क्षेत्र में अफसरों के लिए बनाए गए क्वॉटर्स पर भी पड़ चुकी है. चिरमिरी क्षेत्र में कर्मचारी और अफसरों के लिए एसईसीएल ने रैंक के मुताबिक मकान बनाएं हैं.कर्मचारी स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं,जबकि अधिकारियों को ऑफिसर कॉलोनी में मकान मिलता है.लेकिन अब ऑफिसर कॉलोनी के मकानों में कब्जा किया जा रहा है.

दबंग नेता ने किया कब्जा : एसईसीएल एनपीएस कॉलरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.जहां कंपनी के बंगला नंबर सी-18 में दबंग ने कब्जा किया है. बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को अफसर जब रिटायर हुए तो बंगला खाली किया.बंगला खाली होने के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने ताला लगाकर बंगला प्रबंधन के सुपुर्द किया था. लेकिन इसके अगले ही दिन स्थानीय दबंग जिसका नाम चंदन गुप्ता बताया जाता है,उसने ताला तोड़ा और बंगले में कब्जा कर लिया.

मकान से कब्जा नहीं हटा : इस मामले की जानकारी जैसे ही कंपनी अफसरों को लगी तो मकान खाली करवाने मौके पर पहुंची.लेकिन संबंधित व्यक्ति मकान में खुद का ताला लगाकर मौके से चला गया. साथ ही कर्मचारियों को साफ-साफ ये कह दिया गया कि क्वार्टर खाली नहीं होगा. इसके बाद कंपनी के अधिकारी कर्मचारी अपनी पूरी टीम के साथ शिकायत दर्ज करने के लिए तहसीलदार चिरमिरी के पास पहुंचे.जहां अवैध कब्जाधारी चंदन गुप्ता के नाम से लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है.

SECL officer bungalow in Chirmiri
तहसीलदार से एसईसीएल कर्मियों ने की शिकायत

इस मामले में विडंबना ये है कि जिस नेता ने बंगले में कब्जा किया है,वो सत्ताधारी दल का करीबी बताया जाता है.ऐसे में अब देखना लाजिमी होगा कि एसईसीएल प्रबंधन ने जिस प्रशासन के पास अपील की है,उसकी सुनवाई होती भी है या नहीं.

एमसीबी के गेल्हापानी गांववालों ने किया चुनाव बहिष्कार, लगाए गंभीर आरोप - Lok Sabha Election 2024
बेमेतरा में एथेनॉल प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
महासमुंद में सड़क नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.