चंडीगढ़: दक्षिण भारत में आए तूफान फेंगल का असर उत्तर भारत समेत हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल के कारण उत्तर भारत समेत हरियाणा में घना कोहरा हो सकता है. इसके अलावा वायु की गुणवत्ता भी खराब हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 28 से 30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
हरियाणा पर दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर? भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव बन रहा है. ये 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. अगले 12 घंटों तक ये इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहेगा. जिसके चलते उत्तर भारत में तेज हवाएं चलने की संभावना है. जिसके चलते उत्तर भारत समेत हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है.
The Deep Depression over Southwest Bay of Bengal moved north-northwestwards with a speed of 13 kmph during past 6 hours and lay centred at 0530 hours IST of today, the 27th November 2024 over the same region near latitude 8.2°N and longitude 82.4°E, about 130 km east-southeast of… pic.twitter.com/BkhlgzGoUx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2024
घने कोहरे की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से भी मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल हरियाणा का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में हरियाणा का तापमान तेजी से गिर सकता है. जिससे की ठंड में इजाफा होगा. कोहरे का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.
Satellite IR animation from INSAT 3DR (27.11.2024 0415-0915 IST) showing convective clouds associated with the deep depression off and along the coast of Tamil Nadu.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2024
MAX-Z product from DWR Karaikal (27.11.2024 0815-0945 IST) showing convective clouds associated with the deep… pic.twitter.com/lxtVfAAVn2
हरियाणा में वायु प्रदूषण: फिलहाल राहत की बात ये है कि हरियाणा के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 27 नवंबर 2024 की सुबह 6 बजे तक अंबाला का AQI 98 रहा. इसके अलावा फरीदाबाद का 172, फतेहाबाद का 206, गुरुग्राम का 216, हिसार का 250, जींद का 206, कुरुक्षेत्र में 140, भिवानी का 199, बल्लभगढ़ का 229, चरखी दादरी का 192, कैथल में 151, करनाल का एक्यूआई 118 रहा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, आज 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट