ETV Bharat / state

110 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराने वाला 'Dana', बिहार के 19 जिलों में दिखाएगा असर

डाना तूफान के कारण बिहार में बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

बिहार में डाना तूफान का दिखेगा असर
बिहार में डाना तूफान का दिखेगा असर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2024, 11:02 PM IST

पटना: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान 'डाना' का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. चक्रवात डाना का असर बिहार के 19 जिलों में देखने को मिलेगा. यह चक्रवात 110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा, जिससे हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर पटना आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 24 अक्टूबर की शाम से चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगेगा.

बिहार के नौ जिलों में बारिश के आसार: तूफान 'डाना' को लेकर बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, जमुई, मुंगेर, सहरसा और अररिया, बांका और मधेपुरा में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि राजधानी पटना में भी इसका असर होने की संभावना है. 24 से 26 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव के साथ अधिसंख्य जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. इसके साथ ही ठंड की भी शुरुआत होने लगेगी.

40 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी हवा: डाना तूफान के असर के साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. झोंके के साथ तेज हवा चल सकती है जिसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. इसका असर 26 अक्टूबर को भी देखने को मिल सकता है. यानी 24 से 26 अक्टूबर तक राज्य के मौसम में बदलाव रहेगा. यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा: यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से तेज हवा को लेकर झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकान वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

24 से 29 तक ट्रेन रद्दः डाना तूफान को लेकर रेलवे ने 24 से 29 अक्टूबर तक कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जिसमें 24 अक्टूबर पटना पुरी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. पूर्वी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर रद्द ट्रेनों का लिस्ट जारी किया गया है. इसमें 19 ट्रेनों को शामिल किया गया है जो डाना चक्रवात के कारण नहीं चलेगी. इसके बाद तूफान थमने के बाद रेलवे की ओर से अपडेट लिस्ट जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

डाना चक्रवात ने रोकी रफ्तार, पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

आ रहा चक्रवाती तूफान 'Dana', बिहार के इन जिलों में मूसलाधार बारिश, रहें सावधान

बिहार में तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘Dana’ भारी बारिश का अलर्ट, 60 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

पटना: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान 'डाना' का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. चक्रवात डाना का असर बिहार के 19 जिलों में देखने को मिलेगा. यह चक्रवात 110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा, जिससे हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर पटना आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 24 अक्टूबर की शाम से चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगेगा.

बिहार के नौ जिलों में बारिश के आसार: तूफान 'डाना' को लेकर बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, जमुई, मुंगेर, सहरसा और अररिया, बांका और मधेपुरा में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि राजधानी पटना में भी इसका असर होने की संभावना है. 24 से 26 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव के साथ अधिसंख्य जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. इसके साथ ही ठंड की भी शुरुआत होने लगेगी.

40 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी हवा: डाना तूफान के असर के साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. झोंके के साथ तेज हवा चल सकती है जिसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. इसका असर 26 अक्टूबर को भी देखने को मिल सकता है. यानी 24 से 26 अक्टूबर तक राज्य के मौसम में बदलाव रहेगा. यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

110 किमी प्रति घंटे की गति से टकराएगा: यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से तेज हवा को लेकर झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकान वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

24 से 29 तक ट्रेन रद्दः डाना तूफान को लेकर रेलवे ने 24 से 29 अक्टूबर तक कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जिसमें 24 अक्टूबर पटना पुरी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. पूर्वी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर रद्द ट्रेनों का लिस्ट जारी किया गया है. इसमें 19 ट्रेनों को शामिल किया गया है जो डाना चक्रवात के कारण नहीं चलेगी. इसके बाद तूफान थमने के बाद रेलवे की ओर से अपडेट लिस्ट जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

डाना चक्रवात ने रोकी रफ्तार, पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

आ रहा चक्रवाती तूफान 'Dana', बिहार के इन जिलों में मूसलाधार बारिश, रहें सावधान

बिहार में तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘Dana’ भारी बारिश का अलर्ट, 60 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.