मंडी: आम तौर पर आपने देखा होगा कि किसी विशेष मुहिम के लिए किसी चर्चित चेहरे को आइकॉन बना दिया जाता है. उसके बाद यह कभी नहीं देखा जाता कि उस चर्चित चेहरे ने बतौर आइकॉन क्या किया लेकिन मंडी के जाने-माने साइक्लिस्ट जसप्रीत पॉल ने यह साबित करके दिखा दिया है कि आइकॉन का असली मतलब क्या होता है.
जसप्रीत पॉल को राज्य चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपना स्टेट आइकॉन बनाया था. जसप्रीत ने चुनाव आयोग के सहयोग से प्रदेशभर में 1250 किमी का सफर साइकिल पर तय करके और साढ़े 22 हजार मीटर का एलिवेशन गेन करके न सिर्फ लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.
जसप्रीत ने अपनी पहली राइड शिमला से लाहौल-स्पीति जिला के टशीगंग तक की. टशीगंग विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र है. इस दौरान उन्होंने शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के मतदाताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
इसके बाद दूसरी राइड मंडी से चंबा जिला के भरमौर तक की. इसमें मंडी, कांगड़ा और चंबा जिले के मतदाताओं के साथ मुलाकात करके अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. जसप्रीत ने बताया कि अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में साइकिल चलाई.
वहीं, कांगड़ा जिला में 45 डिग्री तापमान में भी खूब पसीना बहाया. शिमला से टशीगंग वाली राइड में जसप्रीत के साथ क्षितिज ठाकुर और भरमौर वाली राइड में सायरस मोहन ने अपना अहम योगदान दिया. यह दोनों शिमला के रहने वाले हैं. जसप्रीत ने रात-दिन साइकिल पर राइड की और बताया कि यह कार्य जहां चुनौतीपूर्ण था वहीं इसमें एक नयापन भी था. इससे उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिली.
जसप्रीत ने इस पूरी मुहिम के लिए राज्य चुनाव आयोग का विशेष रूप से आभार जताया है जिनके माध्यम से आज उन्हें यह मौका मिला और वह यह सब करने में कामयाब हो पाए. जसप्रीत ने बताया कि पूरी राइड के दौरान लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित तो किया ही लेकिन युवाओं को विशेष रूप से खेलों के प्रति प्रेरित किया क्योंकि आजकल की युवा पीढ़ी मैदान से दूर होती जा रही है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा किसी न किसी खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए यहां की आबोहवा को साफ और स्वच्छ बनाए रखने की अपील की.
ये भी पढ़ें: Himachal Exit Poll: बीजेपी- 3, कांग्रेस- 1 लेकिन कौन सी सीट आएगी 'हाथ' ? हर उम्मीदवार के लिए कल कयामत की रात