ETV Bharat / state

फेसबुक ऐड के जरिए शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों से करता था ठगी, आरोपी गिरफ्तार - Share Market Investment Fraud

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 4:20 PM IST

दक्षिणी जिले की पुलिस टीम ने शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेसबुक विज्ञापनों के जरिए लोगों को निशाना बनाता था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

साइबर क्राइम
साइबर क्राइम

नई दिल्ली : दक्षिणी जिले के साइबर थाने की पुलिस टीम ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि साइबर ठग शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर लोगों को निशाना बनाकर ठगी किया करता था. उसकी पहचान रमेश कन्ना के रूप में हुई है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो सिम कार्ड, तीन क्रेडिट/डेबिट कार्ड और एक चेक बुक बरामद किया गया है. पुलिस शिकायतकर्ता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चेन्नई भागने का तैयारी में था, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता निवासी साउथ एक्स पार्ट 2 ने साइबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने फेसबुक पर शेयर बाजार में निवेश के बारे में एक विज्ञापन देखा और विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए कहा गया. इसके बाद से लेकर अब तक हर दिन फायदे दिखाकर उसके साथ 43,76,080 रुपए की ठगी की गई.

ये भी पढ़ें : कैमरे के सामने महिला वकील को किया मजबूर! ठग लिए 14 लाख रुपये

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चेन्नई में कुछ लोगों से जुड़ा था, जिन्होंने सिम कार्ड और बैंक खातों की व्यवस्था की थी. इसके अलावा प्रत्येक खाते के लिए 20,000 रुपये और प्रत्येक लेनदेन का 15 प्रतिशत तय किया गया था. शिकायतकर्ता ने कहा कि पैसा देश के विभिन्न राज्यों में पांच खातों में ट्रांसफर किया गया था. टीम ने धोखाधड़ी की गई रकम का पता लगाया और पाया कि एक खाता बेंगलुरु के पते पर पंजीकृत था, जिसके बाद एक टीम को मामले में और जानकारी जुटाने के लिए बेंगलुरु भेजा गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारी बनकर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिणी जिले के साइबर थाने की पुलिस टीम ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि साइबर ठग शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर लोगों को निशाना बनाकर ठगी किया करता था. उसकी पहचान रमेश कन्ना के रूप में हुई है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो सिम कार्ड, तीन क्रेडिट/डेबिट कार्ड और एक चेक बुक बरामद किया गया है. पुलिस शिकायतकर्ता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी चेन्नई भागने का तैयारी में था, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया.

दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता निवासी साउथ एक्स पार्ट 2 ने साइबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने फेसबुक पर शेयर बाजार में निवेश के बारे में एक विज्ञापन देखा और विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए कहा गया. इसके बाद से लेकर अब तक हर दिन फायदे दिखाकर उसके साथ 43,76,080 रुपए की ठगी की गई.

ये भी पढ़ें : कैमरे के सामने महिला वकील को किया मजबूर! ठग लिए 14 लाख रुपये

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चेन्नई में कुछ लोगों से जुड़ा था, जिन्होंने सिम कार्ड और बैंक खातों की व्यवस्था की थी. इसके अलावा प्रत्येक खाते के लिए 20,000 रुपये और प्रत्येक लेनदेन का 15 प्रतिशत तय किया गया था. शिकायतकर्ता ने कहा कि पैसा देश के विभिन्न राज्यों में पांच खातों में ट्रांसफर किया गया था. टीम ने धोखाधड़ी की गई रकम का पता लगाया और पाया कि एक खाता बेंगलुरु के पते पर पंजीकृत था, जिसके बाद एक टीम को मामले में और जानकारी जुटाने के लिए बेंगलुरु भेजा गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारी बनकर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.