जयपुर: सादुलपुर विधायक मनोज कुमार न्यांगली के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. वे पासबुक में एंट्री करवाने गए, तो पता चला कि उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपए निकाले गए हैं. बैंक से डिटेल निकलवाई, तो सामने आया कि उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपए किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. ज्योति नगर थाने के एएसआई उदयवीर सिंह के अनुसार, सादुलपुर विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
दो बार में 90 हजार रुपए हुए ट्रांसफर: विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका विद्युत भवन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. वे 21 अगस्त को पासबुक में एंट्री करवाने बैंक गए थे. एंट्री करवाने पर पता चला कि 4 और 20 अगस्त को उनके बैंक खाते से दो बार में करीब 90 हजार रुपए निकाले गए हैं. उन्होंने बैंक से इन ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी ली, तो सामने आया कि उनके खाते से दूसरे खातों में करीब 90 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है. ठगी के इस मामले में विधायक के पास न तो कोई कॉल आया और न ही ओटीपी आई.
शिवसेना (शिंदे गुट) का थामा था दामन: मनोज कुमार न्यांगली ने साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सादुलपुर सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया को हराकर चुनाव जीता था. हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले इस साल अप्रैल में उन्होंने शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन थाम लिया था. उन्होंने बाड़ी (धौलपुर) से बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के साथ मुम्बई में शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन की थी. उन दोनों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी जॉइन करवाई थी.