मुजफ्फरपुर: बिहार में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ रहा है. वैसे-वैसे साइबर अपराध भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस इन पर रोकथाम लगाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसका ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
डिलीवरी बॉय बनकर करते थे ठगी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में डिलीवरी बॉय बनकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना और उसके तीन साथियों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी मुजफ्फरपुर पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र की एक महिला 30 मार्च को साइबर ठगी की शिकायत लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने आई थी.
महिला के अकाउंट से उड़ाए 75 हजार: महिला के पास एक डिलीवरी बॉय पार्सल देने आया था. लेकिन महिला ने पार्सल लेने से मना कर दिया. जिसके बाद शातिर डिलीवरी बॉय द्वारा महिला से पार्सल कैंसल करने के नाम पर फोन लेकर बैंक से 75 हजार रूपए अपने साथी के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया.
कंपनी से डाटा चुराकर करते थे फ्रॉड: वहीं, शिकायत मिलते ही मामले संज्ञान में लेते हुए साइबर डीएसपी सीमा देवी और साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोचहा स्थित एक निजी माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि वह कंपनी से डाटा चुराकर फ्रॉड करता था. बता दें कि गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी है. आरोपियों में अविनाश कुमार, चंदन कुमार और प्रशांत किशोर शामिल हैं.
"हमने ठगी की राशि में से ₹30000 नगद बरामद कर लिया है और बाकी पैसों को सीज किया जा रहा है. साथ ही इनके पास से एक बाइक और फ्लिपकार्ट के डिब्बे में सौंदर्य की वस्तु को बरामद किया गया है. इसके अलावा इनके पास से तीन मोबाइल को भी जब्त किया गया है. टीम गिरफ्तार अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है." - राकेश कुमार, मुजफ्फरपुर पुलिस कप्तान
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 24 ATM कार्ड के साथ तीन गिरफ्तार