दुमका: संथाल परगना साइबर क्राइम के मामले में झारखंड सहित पूरे देश में बदनाम है. साइबर अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों की गाढ़ी कमाई झटके में उड़ा लेते हैं. लोग एक-एक पाई जोड़कर अपने जीवन के लिए जो रुपए इकट्ठा करते हैं उसे इन अपराधियों के द्वारा पल भर में झटक लिया जाता है. कुछ ऐसा ही घटना दुमका में हुआ है. एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाने वाले दुकानदार की पत्नी के खाते से साइबर अपराधियों ने 4 लाख 22 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित महिला ने यह पैसे अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर रखे थे.
क्या है पूरा मामला
दुमका शहर के राखाबनी मोहल्ले की एक महिला के खाते से साइबर क्रिमिनल ने 4 लाख 22 हजार रुपए उड़ा लिए हैं. उक्त रुपए को कई किस्तों में निकासी की गई है. पीड़ित महिला कविता कुमारी को खाते से रुपए की निकासी की जानकारी तब हुई जब बैंक से फोन आया. बैंक कर्मी ने कविता कुमारी से कहा कि आप लगातार अपने खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर रही है. यह सुनते ही मानों कविता कुमारी के पैरों तले जमीन खिसक गई हो. वह तुरंत अपने पति कृष्ण कुमार पंडित को पूरी बात बताई. इसके बाद दोनों पति-पत्नी नगर थाना क्षेत्र में रसिकपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे.
इस दौरान जब कविता ने अपने खाते को अपडेट कराया तो पता चला कि उनके खाते से 9 मई से 22 मई के बीच कई किस्तों में 4 लाख 22 हजार रुपए की निकासी हो चुकी है. खाते से रुपए गायब होने पर दोनों के होश गुम हो गए. कविता कुमारी के पति कृष्ण कुमार पंडित रसिकपुर गोपाल मंदिर के पास मिठाई की दुकान चलाते हैं. उन्होंने मिठाईयां बिक्री कर अपनी पुत्री की शादी के लिए एक-एक पैसा जोड़कर यह पैसा बैंक में जमा कर रही थी.
पीड़िता ने की आवश्यक कार्रवाई की मांग
बैंक द्वारा रुपये की निकासी की जानकारी होने के बाद कविता नगर थाना पहुंची. जहां उन्होंने घटना को लेकर पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी सारी व्यथा लिखी है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस पीड़िता के बयान पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि महिला साइबर ठग के बहकावे में आ गयी होगी और अपनी जमा पूंजी को गवां बैठी. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल को रेफर किया गया है. वहां से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जब मिल बैठे थे पांच यार! फिर हुआ खौफनाक खेल, पुलिस की एंट्री के बाद घटना का हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें: नक्सलियों का गढ़ बूढ़ापहाड़ में भाजपा को मिले बंपर वोट, 30 वर्षों के बाद इलाके में बनाए गए थे मतदान केंद्र