ETV Bharat / state

पाकुड़ डीसी के नाम पर बनाई गई फर्जी व्हाट्सएप आईडी, लोगों से मांगे जा रहे पैसे - Pakur DC fake WhatsApp ID

Pakur DC fake WhatsApp ID. पाकुड़ डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे हैं. डीसी ने लोगों से इसके झांसे में नहीं आने की अपील की है. डीसी ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Pakur DC fake WhatsApp ID
Pakur DC fake WhatsApp ID
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 30, 2024, 11:53 AM IST

पाकुड़: साइबर अपराधियों द्वारा डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों, कर्मियों और अन्य लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसे और गिफ्ट की मांग कर रहे हैं. इसकी जानकारी जैसे ही डीसी को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

झांसे में न आने की अपील

डीसी ने इस मामले में जिले के अधिकारियों और आम लोगों से अपील की है कि अगर इस मोबाइल नंबर या किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो वे झांसे में न आएं और तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

बता दें कि डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप बनाकर अधिकारियों से पैसे या गिफ्ट मांगने का जिले में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी साइबर अपराधियों द्वारा कई डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप बनाकर पैसे और गिफ्ट मांगने का मामला सामने आ चुका है.

इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई थी. जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से विधिवत लोगों को दी है. लेकिन लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि अब तक कोई साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ में क्यों नहीं आया.

यह भी पढ़ें: धनबाद डीसी के नाम पर बनाई गई व्हाट्सएप फेक आईडी, प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की - WhatsApp Fake ID Of Dhanbad DC

यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से ठगी करने की कोशिश

यह भी पढ़ें: Gumla Cyber Crime: डीसी की फेक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

पाकुड़: साइबर अपराधियों द्वारा डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों, कर्मियों और अन्य लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसे और गिफ्ट की मांग कर रहे हैं. इसकी जानकारी जैसे ही डीसी को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

झांसे में न आने की अपील

डीसी ने इस मामले में जिले के अधिकारियों और आम लोगों से अपील की है कि अगर इस मोबाइल नंबर या किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो वे झांसे में न आएं और तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

बता दें कि डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप बनाकर अधिकारियों से पैसे या गिफ्ट मांगने का जिले में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी साइबर अपराधियों द्वारा कई डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप बनाकर पैसे और गिफ्ट मांगने का मामला सामने आ चुका है.

इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई थी. जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से विधिवत लोगों को दी है. लेकिन लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि अब तक कोई साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ में क्यों नहीं आया.

यह भी पढ़ें: धनबाद डीसी के नाम पर बनाई गई व्हाट्सएप फेक आईडी, प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की - WhatsApp Fake ID Of Dhanbad DC

यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से ठगी करने की कोशिश

यह भी पढ़ें: Gumla Cyber Crime: डीसी की फेक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.