पाकुड़: साइबर अपराधियों द्वारा डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों, कर्मियों और अन्य लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसे और गिफ्ट की मांग कर रहे हैं. इसकी जानकारी जैसे ही डीसी को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
झांसे में न आने की अपील
डीसी ने इस मामले में जिले के अधिकारियों और आम लोगों से अपील की है कि अगर इस मोबाइल नंबर या किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो वे झांसे में न आएं और तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
बता दें कि डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप बनाकर अधिकारियों से पैसे या गिफ्ट मांगने का जिले में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी साइबर अपराधियों द्वारा कई डीसी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप बनाकर पैसे और गिफ्ट मांगने का मामला सामने आ चुका है.
इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से भी की गई थी. जिसकी जानकारी जिला प्रशासन ने जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से विधिवत लोगों को दी है. लेकिन लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि अब तक कोई साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ में क्यों नहीं आया.
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से ठगी करने की कोशिश
यह भी पढ़ें: Gumla Cyber Crime: डीसी की फेक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस